22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब लेकर जा रही कार गड्ढे में गिरी, लोग बोतल लेकर भागे

पुलिस ने गाड़ी से 219 बोतल विदेशी शराब की जब्त, चालक व सवार फरार गुमटी से सात बोतल विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार रजौली : रविवार की सुबह करीब पांच बजे एक काले रंग की सफारी गाड़ी (जेएच 01एन-0002) अनियंत्रित होकर वाटिका होटल के समीप गड्डे में जा गिरी. इसके बाद गाड़ी में सवार दो […]

पुलिस ने गाड़ी से 219 बोतल विदेशी शराब की जब्त, चालक व सवार फरार

गुमटी से सात बोतल विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
रजौली : रविवार की सुबह करीब पांच बजे एक काले रंग की सफारी गाड़ी (जेएच 01एन-0002) अनियंत्रित होकर वाटिका होटल के समीप गड्डे में जा गिरी. इसके बाद गाड़ी में सवार दो व्यक्ति गाड़ी छोड़ कर भाग गये. गाड़ी गिरने के बाद आसपास के लोग करीब गये तो देखा कि इसमें शराब की बोतलें लदी है. शराब देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक कुछ लोग कुछ शराब की बोतलें ले भागने में सफल हुए. कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और सफारी गाड़ी को जब्त कर थाने ले गयी. थाना लाकर गाड़ी की पिछली डिक्की खोला गया.
इससे 219 बोतल शराब चार पेटी में था, जिसे जब्त किया गया. रजौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि हमें सूचना मिली कि सफारी गाड़ी में शराब है. इसके बाद घटना स्थल पर जाकर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. गाड़ी के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
इधर, शनिवार की रात एनएच-31 के समीप में स्थित विजय वाटिका होटल के पास एक गुमटी से सात बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति नवादा के सिसमा गांव के भोला सिंह हैं. साथ ही हरदिया के जाजपुर से दो लोगों को 1.5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये कैलाश राजवंशी व विरजू कुमार हैं. इन सभी को जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. सफलता भी मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें