Advertisement
क्राइम मीटिंग में निर्देश चोरी, छिनतई को रोकें और मुस्तैदी से करें रात्रि गश्ती
पटना : ताला बंद मकानों में चोरी और सरेराह होने वाली चेन छिनतई की वारदात ने क्राइम मीटिंग में थानेदारों का क्लास लगवा दिया. मध्य शहरी क्षेत्र के थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने महीने भर के अंदर हुई इस तरह की घटनाओं की समीक्षा की. इसमें स्कूल, […]
पटना : ताला बंद मकानों में चोरी और सरेराह होने वाली चेन छिनतई की वारदात ने क्राइम मीटिंग में थानेदारों का क्लास लगवा दिया. मध्य शहरी क्षेत्र के थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने महीने भर के अंदर हुई इस तरह की घटनाओं की समीक्षा की. इसमें स्कूल, पार्क व वाहनों के पड़ाव स्थल से चेन छिनतई की घटनाएं उभर कर सामने आयी हैं. उन्होंने इस पर काबू पाने के लिए थानेदारों को सख्त निर्देश दिये. चोरी की घटनाओं को हार हाल में रोकने के निर्देश दिये गये हैं.
रात्रि गश्ती में ढील मिली, तो होगी सख्त कार्रवाई : थानेदारों को सख्त हिदायत मिली है कि वह रात में गश्ती की व्यवस्था को मजबूत बनाएं. किसी प्रकार की ढिलाही न हो, यह सुनिश्चित करें. रात में चेक पोस्ट का निरीक्षण करें. किसी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर थानेदार सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे. सिटी एसपी ने खुद इसकी मॉनीटरिंग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर चेकिंग में कोई पुलिसकर्मी अपने निर्धारित स्थल पर नहीं मिला, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
समीक्षा में 50 फीसदी से अधिक अनुसंधान पेंडिंग मिले : क्राइम मीटिंग में कोतवाली, पाटलिपुत्रा, दीघा, शास्त्रीनगर, सचिवालय, एसकेपुरी, बुद्धा कॉलोनी, गांधी मैदान, पीरबहोर के थानेदार मौजूद रहे. इस दौरान उनके थानों पर पेंडिंग केसों की समीक्षा की गयी. इसमें 50 फीसदी से अधिक अनुसंधान पेंडिंग मिले. इस पर उन्हें निर्देशित किया गया कि वे जल्द अनुसंधान को पूरा करके चार्जशीट कोर्ट में पेश करें.
10 जोनों में बंटेगा शहर डीएसपी करेंगे मॉनीटरिंग
शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने कुछ अहम कदम उठाये हैं. उन्होंने पांच थानों को मिला कर एक जोन बनाया है. प्रत्येक जोन की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी डीएसपी को सौंपी गयी है. डीएसपी को अपने क्षेत्र के अंतर्गत चेक पोस्ट, स्कूल गेट, समेत अन्य चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण करना है. जिससे ड्यूटी वाले स्थल पर पुलिस कर्मियों की तैनाती को सुनिश्चित किया जा सके. इसके अलावा थानेदारों को गुंडा पंजी बनाने का निर्देश दिया गया है.
सख्ती से वाहन चेकिंग
सिटी एसपी ने जगह-जगह वाहन चेकिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. इसमें वाहनों के कागज, हेलमेट और डिक्की भी चेक करने की बात कही गयी है. खास करके उन लोगों पर जोर दिया जाये, जो देर रात सड़क पर निकलते हों. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि अनावश्यक किसी को परेशान नहीं किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement