11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बना सीएलसी सेंटर

नगर वासियों को सर्विस प्रोवाइडर से जोड़ा जायेगा सीएलसी सेंटर के लिए नगर विकास विभाग ने आवंटित दस लाख रुपये आवंटित किया है. इसमें सर्विस प्रोवाइडर को भी ग्राहकों की तलाश के लिए भाग-दौड़ नहीं करने पड़ेगी. अररिया : नगर परिषद अररिया अपने नगरवासियों की सुविधा के लिए जल्द ही सिटी लाइवहुड सेंटर खोलने जा […]

नगर वासियों को सर्विस प्रोवाइडर से जोड़ा जायेगा

सीएलसी सेंटर के लिए नगर विकास विभाग ने आवंटित दस लाख रुपये आवंटित किया है. इसमें सर्विस प्रोवाइडर को भी ग्राहकों की तलाश के लिए भाग-दौड़ नहीं करने पड़ेगी.
अररिया : नगर परिषद अररिया अपने नगरवासियों की सुविधा के लिए जल्द ही सिटी लाइवहुड सेंटर खोलने जा रहा है. एनयुएलएम के तहत खुलने वाले सीएलसी सेंटर के लिए स्थान का चयन भी कर लिया गया है. इस सेंटर के माध्यम से शहरवासियों को नगर परिषद सभी प्रकार के सुविधा या सर्विस को उनके घर तक पहुंचायेगा. शहरी क्षेत्र के लोगों की हर जरूरतों को पूरा करने के लिए एक निर्धारित शुल्क पर सर्विस प्रोवाइडर उपलब्ध होगा.
सिटी लाइवहुड सेंटर में करा सकते हैं निबंधन
नगर परिषद क्षेत्र जितने भी सर्विस प्रोवाइडर होंगे वे अपना निबंधन एक सौ रुपये के न्यूनतम शुल्क पर सीएलसी में करा सकते हैं. इसमें मैकेनिक, प्लंबर, पेंटर, नाई, मजदूर, हलवाई, कंपाउंडर, चिकित्सक, टीचर, राशन दुकानदार से लेकर सभी प्रकार के सर्विस प्रोवाइडर अपना निबंधन करा कर सीएलसी से जुड़ सकते हैं. नगर परिषद के सीएलसी में फोन कर नगरवासी अपने जरूरत के हिसाब से सर्विस प्रोवाइडर की मांग करेंगे. सर्विस प्रोवाडर की मांग को पूरा करने की जिम्मेवारी सीएलसी की होगी.
जहां से उनकी मजदूरी भी तय होगी. इससे नगर वासियों को जहां ससमय अपने जरूरत के सर्विस प्रोवाइडर के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए भी आसानी से ग्राहक मिल जायेगा.
सीएलसी खोलने को ले भेजा था प्रस्ताव
पांच माह पूर्व ही नगर विकास विभाग के द्वारा पत्र के द्वारा सीएलसी सेंटर खोले जाने के लिए नगर परिषद अररिया से जमीन सहित अन्य मापदंड की मांग की गयी थी. हालांकि नगर परिषद के पास अपनी भूमि नहीं थी. चूंकि योजना अच्छी थी तो नप बोर्ड के द्वारा नगर परिषद कार्यालय के नीचे स्थित भवन में सीएलसी सेंटर खोलने की इजाजत मिल गयी. अब सिलसी सेंटर को आवंटित राशि से सुसज्जित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें