15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज पंकजा को सीएम फडणवीस ने कहा- जल सम्मेलन में लें भाग

मुंबई : मंत्रिमंडल के फेरबदल से नाराज पंकजा मुंडे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जल सम्मेलन में हिस्सा लेने को कहा है. पंकजा से महत्वपूर्ण जल संरक्षण विभाग छिन जाने के बाद उन्होंने इस सम्मेलन में शिरकत करने से मना कर दिया था. आपको बता दें कि पानी के मुद्दों से जुडा यह […]

मुंबई : मंत्रिमंडल के फेरबदल से नाराज पंकजा मुंडे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जल सम्मेलन में हिस्सा लेने को कहा है. पंकजा से महत्वपूर्ण जल संरक्षण विभाग छिन जाने के बाद उन्होंने इस सम्मेलन में शिरकत करने से मना कर दिया था. आपको बता दें कि पानी के मुद्दों से जुडा यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार से सिंगापुर में होने वाला है.

खबर है कि पंकजा मुंडे से जल संरक्षण विभाग वापस लेने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे पानी के मुद्दों से जुडे उस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कहा है, जिसमें उनकी रुचि नहीं थी. विभाग वापस लिए जाने की खबर सार्वजनिक होने के कुछ ही समय बाद पंकजा ने कहा था वह सोमवार को वैश्विक जल नेतृत्व सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर जाने पहुंचने वाली थीं लेकिन अब चूंकि वह इस विभाग की मंत्री ही नहीं हैं, इसलिए वह उसमें शिरकत नहीं करेंगी.

आधिकारिक दौरे पर देश से बाहर गए फडणवीस ने जवाब में कहा कि उन्हें (पंकजा को) इस सम्मेलन में भागीदारी करनी चाहिए. फडणवीस ने कहा, ‘‘एक वरिष्ठ मंत्री के रुप में आप (मुंडे) महाराष्ट्र सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगी.” इससे पहले जल संरक्षण मंत्री रहने के दौरान पंकजा ने एक सेल्फी को ऑनलाइन पोस्ट करके विवाद मोल ले लिया था. बाद में उन्होंने कहा था कि उन्होंने सूखाग्रस्त लातूर की अपनी यात्रा की सेल्फी वाली तस्वीरें वहां सूखा राहत के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए काम की सराहना करते हुए पोस्ट की थीं. विपक्ष ने तब पंकजा पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें