कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चंदुआरी पंचायत अंतर्गत टहकवानी गांव में शनिवार को करंट से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला कुसमी देवी (40वर्ष) उमेश यादव की पत्नी थी. घटना के विरोध में टहकवानी सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों ने केंदुआर-सिमुलतला मार्ग पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही उक्त महिला की मौत हुई. क्षेत्र में कई जगहों पर ग्यारह हजार वोल्ट का लटका तार मौत को आमंत्रण दे रहा है. कई घटनाओं के बाद भी विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.
घटना की जानकारी के बाद आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ टहकवानी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने आवागमन बहाल कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भिजवा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसमी देवी बहियार से अपने सिर पर लकड़ी लेकर घर आ रही थी. तभी लकड़ी ग्यारह हजार वोल्ट के लटक रहे तार के संपर्क में आ गया. इससे कुसमी देवी वहीं झुलस कर गिर गयी.
परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से उसे सिमुलतला ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से मृत महिला के परिवार में कोहराम मच गया है. मृतका कुसमी देवी के पति उमेश यादव, पुत्री रीमा देवी, रिंकु कुमारी व पुत्र दिलीप यादव का रो-रोकर बुरा हाल है.