दहशत. एक लाख की संपत्ति ले गये चोर
रीगा गांव में शनिवार की रात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने इस दौरान करीब एक लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना को लेकर लोगों में दहशत है.
बांका : जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर सदर थाना क्षेत्र के रीगा गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों से करीब एक लाख की संपत्ति चुरा ली. इनमें 18 हजार की नगदी समेत चांदी व सोना के जेवरात, कपड़े एवं बरतन आदि शामिल है. जानकारी के अनुसार रैनिया जोगडीहा पंचायत के रीगा गांव निवासी ब्रह्मदेव मंडल व उनका परिवार घर के मुख्य दरवाजे को लगा कर बरामदे पर सोये हुए थे.
रात में हल्की बारिश हो रही थी. जिससे सभी परिवार गहरी नींद में थे. इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की दीवार काट कर घर में रखे बक्से को तोड़ कर हजारों मूल्य के जेवरात व नये कपड़ों की चोरी कर ली. इसके बाद टूटा बक्सा को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर खेत में फेंक दिया. वहीं बगल के प्रदीप कुमार मंडल के घर खिड़की तोड़ कर करीब 18 हजार नगद, बरतन, कपड़े व जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में प्रदीप मंडल के पत्नी ने बताया कि शुक्रवार को महाजन से 20 हजार रुपये लिये थे. जिसमें दो हजार खर्च हुआ था. बाकी रुपये बक्सा में रखा हुआ जो चोरों ने चोरी कर ली.
उन्होंने बताया कि अपनी बच्ची का शादी की तैयारी के लिए कुछ बरतन व नये कपड़े को खरीद कर रखा था. उसे भी चोरों ने चुरा लिया. उन्होंने कुछ पुराने कपड़ों को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर खेत में फेंक दिया. यह घटना घर वालों को सुबह पता चली जब ग्रामीण शौच के लिए खेत की ओर निकले थे. खेत में कपड़ा व बक्सा को टूटा देख कर ग्रामीणों ने गांव वालों को इसकी सूचना दी.
चोरों ने घर के पीछे की दीवार काट कर घटना को दिया अंजाम, लोगों में दहशत
इसी खिड़की को तोड़ अंदर घुसे चोर.
2007 में भी प्रदीप मंडल के घर हुई थी चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व 2007 में भी प्रदीप मंडल व पंकज मंडल के घर की दीवार काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. एक बार फिर इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है. इधर चोरी की घटना को लेकर लोगों ने पुलिस को भी जानकारी दी है.