11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम मिशन मॉनसून के बाद सुधारेगा लाइटिंग

कवायद. अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार कर रहे आयुक्त ऊर्जा विभाग से एक सहायक अभियंता और चार जेइ होंगे प्रतिनियुक्त दो हाइड्रोलिक क्रेन खरीदने की भी तैयारी पटना : मिशन मॉनसूून के बाद अब नगर निगम शहर के भीतर और मुख्य सड़कों पर स्ट्रट लाइटिंग और बड़ी लाइटों को बेहतर करने की प्लानिंग कर रहा […]

कवायद. अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार कर रहे आयुक्त
ऊर्जा विभाग से एक सहायक अभियंता और चार जेइ होंगे प्रतिनियुक्त
दो हाइड्रोलिक क्रेन खरीदने की भी तैयारी
पटना : मिशन मॉनसूून के बाद अब नगर निगम शहर के भीतर और मुख्य सड़कों पर स्ट्रट लाइटिंग और बड़ी लाइटों को बेहतर करने की प्लानिंग कर रहा है. शनिवार को निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने शहर में अब तक निगम की ओर से लगायी गयी और अन्य सरकारी एजेंसियों की ओर से लगी बड़ी-छोटी लाइटों को बेहतर कैसे किया जाये, इसकी रिपोर्ट तैयार की.
नगर आयुक्त ने बताया कि नयी जगहों पर लाइट लगाने से बेहतर है कि अब तक लगायी गयी लाइटों को कैसे ठीक रखा जाये, इस पर काम करने की जरूरत है. इसके लिए नगर निगम पहले अपनी तकनीकी दक्षता को बढ़ायेगा. उन्होंने बताया कि निगम ऊर्जा विभाग से एक सहायक अभियंता और चार कनीय अभियंता प्रतिनियुक्ति पर रखने जा रहा है. इसके अलावा निगम दैनिक मजदूरी पर प्रशिक्षित और बिजली के लिए मैनपावर को रखेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम ऊर्जा विभाग के माध्यम ये दो हाइड्रोलिक क्रेन भी तीन सप्ताह के भीतर खरीद रहा है. इसे बड़े हाइ मास्ट और स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने में उपयोग किया जायेगा.
50 हजार लाइटों की है जरूरत
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम, बुडको और अन्य एजेंसियों के माध्यम से शहर में लगभग 10 हजार हाइ मास्ट और स्ट्रीट लाइटें लगी हैं. इनमें बुडको की ओर से लगायी गयी 1200 एलइडी लाइट भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि लगभग दो से तीन हजार लाइटें खराब पड़ी हैं.
इसकी मरम्मत तत्काल जरूरी है. ऐसे में नगर निगम जब अपने यहां बिजली के लिए तकनीकी विंग बना लेगा, तो इससे लाइटों को मरम्मत करने और नयी लाइट लगाने में सुविधा बढ़ेगी. शहर में फिलहाल 50 हजार बड़ी लाइट लगाने की जरूरत है.
हर पोल पर होगा टाइमर : नगर आयुक्त ने बताया कि एेसा प्राय: देखने को मिलता है कि कई जगहों पर दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती है. उसे बुझानेवाला कोई नहीं होता. उन्होंने बताया कि इस समस्या से निबटने के लिए नगर निगम हर पोल पर टाइमर लगायेगा, ताकि समय पर अपने आप लाइट बुझ जाये. उन्होंने बताया कि निगम जब व्यवस्था को बेहतर कर लेगा, तब आम लोगों के लिए कंट्रोल रूप का नंबर भी जारी कर दिया जायेगा.
150 एलइडी लाइट लगाने की योजना अधर में : भले ही नगर निगम शहर में बड़ी लाइट लगाने की तैयारी कर रही है, लेकिन हर वार्ड में 150 एलइडी लाइट लगाने की योजना अधर में है. निगम से निविदा निकालने के बाद भी मामला अटका हुआ है. जानकारी के अनुसार निगम की ओर से निविदा निकालने के बाद सही कागजात नहीं होने से नगर विकास व आवास विभाग मंत्री ने इस पर रोक लगा दी थी. नगर आयुक्त ने बताया कि जिन कागजात की मांग की गयी थी, उन्हें विभाग भेज दिया गया है. हालांकि इस पर कोई निर्देश विभाग स्तर पर नहीं आया है.
16 को सशक्त स्थायी समिति की बैठक : नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक 16 जुलाई को होगी. समिति की बैठक में इस बार सफाई सहित उपकरण खरीद अन्य चार मामले रखे गया है. बैठक का आयोजन मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय के मेयर के चेंबर में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें