22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मकांटा और स्कैनर लगाने के लिए जगह की तलाश

विक्रमशिला पहुंच पथ के पास जमीन उपलब्ध नहीं होने पर जाह्नवी चौक और सबौर स्थित स्पिनिंग मिल के पास जगह की तलाश ओवरलोडेड ट्रकों की जांच के लिए लगना है धर्मकांटा और स्कैनर भागलपुर : ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने और ट्रकों से प्रतिबंधित सामान के स्मगलिंग पर रोक लगाने को लेकर जिले […]

विक्रमशिला पहुंच पथ के पास जमीन उपलब्ध नहीं होने पर जाह्नवी चौक और सबौर स्थित स्पिनिंग मिल के पास जगह की तलाश

ओवरलोडेड ट्रकों की जांच के लिए लगना है धर्मकांटा और स्कैनर
भागलपुर : ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने और ट्रकों से प्रतिबंधित सामान के स्मगलिंग पर रोक लगाने को लेकर जिले में धर्मकांटा और स्कैनर मशीन लगाने की तैयारी है. धर्मकांटा और स्कैनर मशीन लगाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है. पहले तो विक्रमशिला पहुंच पथ पर इसे लगाने की तैयारी की जा रही थी पर वहां जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से दूसरी जगह तलाशी जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम पुल पार नवगछिया साइड में जाह्नवी चौक और सबौर स्पिनिंग मिल विजिट कर चुकी है. इन दोनाें जगहाें में कहीं एक जगह पर धर्मकांटा और स्कैनर मशीन लगाये जा सकते हैं.
पकड़े जाने पर तुरंत वजन कर स्कैन कर लिया जायेगा. ओवरलोडिंग की वजह से शहर की सड़क और एनएच की स्थिति बिगड़ रही है. ओवरलोडिंग को रोकने की कई बार मांग हो चुकी है. धर्मकांटा लग जाने से आेवरलोडिंग के संदेह वाले ट्रकों का वजन करा लिया जायेगा. ओवरलोडिंग पाये जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा स्कैनर मशीन लगाये जाने के बाद ट्रकों से प्रतिबंधित चीजों की स्मगलिंग पर रोक लगायी जा सकेगी. हाल के दिनों में यह खबर आ रही है कि झारखंड से आने वाले वाहनों में शराब की बोतलें छिपा कर लायी जा रही हैं. स्कैनर मशीन ट्रक की पूरी बॉडी को स्कैन कर लेगा जिससे उसके अंदर रखे सामान के बारे में पता चल जायेगा और गलत पाये जाने पर कार्रवाई की जा सकेगी.
जाह्नवी चौक पर लगने से परेशानी कम होगी. वैसे तो अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि धर्मकांटा और स्कैनर मशीन कहां लगाया जाना है, पर पुल पार जाह्नवी चौक के पास इसकी व्यवस्था की जाये तो पुलिस और प्रशासन को परेशानी कम होगी. विक्रमशिला पुल से रोजाना लगभग छह हजार ट्रक गुजरते हैं.
ये ट्रक कहलगांव (मसाढ़ू पुल के टूटने के बाद फिलहाल कहलगांव मार्ग पर ट्रकों का परिचालन बंद है), जगदीशपुर, मोजाहिदपुर और नवगछिया की तरफ से आते-जाते हैं. भागलपुर में दोनों ही तरफ से आने वाले ट्रक पुल होकर नवगछिया होते हुए पार करता है. ऐसे में जाह्नवी चौक के पास धर्मकांटा और स्कैनर होने से ट्रकों की जांच आसान होगी. सबौर में इसकी व्यवस्था किये जाने के बाद ट्रकों को सबौर ले जाना पड़ेगा.
धर्मकांटा और स्कैनर मशीन लगाने के लिए जगह की तलाश जारी है. कुछ जगहों को देखा गया है पर अभी तक जगह तय नहीं हुआ है. ऐसी जगह की तलाश की जा रही है जहां एक साथ काफी संख्या में ट्रकों को लगाने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.
आदेश तितरमारे, डीएम भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें