10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल-जमाव से दुर्घटनाएं बढ़ीं गुस्साये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सरिसवा : प्रखंड के नया टोला पटेरवा में सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया़ वर्षों से टूटा सड़क की मरम्मत नहीं होने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था़ इस जर्जर सड़क पर सांसद, विधायक व प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है़ इसके चलते कई बार इस मार्ग में कई […]

सरिसवा : प्रखंड के नया टोला पटेरवा में सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया़ वर्षों से टूटा सड़क की मरम्मत नहीं होने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था़ इस जर्जर सड़क पर सांसद, विधायक व प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है़ इसके चलते कई बार इस मार्ग में कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घट रही है़

प्रदर्शन करने वालों में हरेंद्र साह, महावीर साह, अनिल साह आदि लोगों ने बताया कि वर्षों से सुनने में आ रहा है कि सड़क पास हो गयी है़ लेकिन आज तक इसमें कोई काम शुरू नहीं किया गया़ फलस्वरूप उक्त सड़क पर काफी जलजमाव लगा रहता है़ वहीं क्षेत्र संख्या 14 से जिला परिषद सदस्य गौरव उर्फ गुड्ड ने बताया कि सड़क टूटने व सड़क पर जल-जमाव से यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ प्रशासन से जल्दी सड़क की मरम्मत की मांग की जायेगी़

तस्कर गिरफ्तार : सरिसवा . मझौलिया थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में छह बैल के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया़ प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुामर ने बताया कि उक्त तस्कर बलथर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव के इमामुल हसन को जेल भेज दिया गया है़ उक्त तस्कर मवेशी को तस्करी के लिए बंगलादेश ले जा रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें