सरिसवा : प्रखंड के नया टोला पटेरवा में सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया़ वर्षों से टूटा सड़क की मरम्मत नहीं होने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था़ इस जर्जर सड़क पर सांसद, विधायक व प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है़ इसके चलते कई बार इस मार्ग में कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घट रही है़
प्रदर्शन करने वालों में हरेंद्र साह, महावीर साह, अनिल साह आदि लोगों ने बताया कि वर्षों से सुनने में आ रहा है कि सड़क पास हो गयी है़ लेकिन आज तक इसमें कोई काम शुरू नहीं किया गया़ फलस्वरूप उक्त सड़क पर काफी जलजमाव लगा रहता है़ वहीं क्षेत्र संख्या 14 से जिला परिषद सदस्य गौरव उर्फ गुड्ड ने बताया कि सड़क टूटने व सड़क पर जल-जमाव से यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ प्रशासन से जल्दी सड़क की मरम्मत की मांग की जायेगी़