13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

हत्या के बाद रोते-िबलखते परिजन. आरा : नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया बाबू बाजार में मामूली विवाद के बाद व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पहले युवा व्यवसायी की बिजली मिस्त्री नेपाली व उसके दो भाइयों ने पिटाई की और बाद में कट्टा निकाल कर मुन्ना साई उर्फ संजय प्रसाद (40 […]

हत्या के बाद रोते-िबलखते परिजन.

आरा : नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया बाबू बाजार में मामूली विवाद के बाद व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पहले युवा व्यवसायी की बिजली मिस्त्री नेपाली व उसके दो भाइयों ने पिटाई की और बाद में कट्टा निकाल कर मुन्ना साई उर्फ संजय प्रसाद (40 वर्ष )को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए पैदल ही गली के रास्ते भाग निकले. इधर मुन्ना साईं के दोस्तों ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल लाया,
लेकिन यहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि व्यवसायी मुन्ना साई अपने घर न्यू एरिया बाबू बाजार से अपने प्रतिष्ठान के लिए निकल रहे थे कि घर के सामने ही अपराधियों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी ली. उन्होंने नगर थानाध्यक्ष को तत्काल 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. मुन्ना साईं की मौत की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठी गयी. घटना की जानकारी मिलते
आरा में व्यवसायी की गोली..
ही एमएलसी राधा चरण सेठ, आरा विधायक डॉ नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, महापौर सुनील कुमार सहित शहर के तमाम व्यवसायी पहुंचे और घटना पर दु:ख जताया. करीब 1:00 बजे अंतिम संस्कार के लिए गांगी स्थित शमशान घाट पर ले जाया गया और जहां वे पंचतत्व में विलीन हो गये. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. इधर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें