II अनुप्रिया अनंत II
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को बच्चों से बेहद प्यार है. वे सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. यही वजह है कि वे ‘किडजानिया’ के साथ जुड़े हैं. उनका मानना है कि बच्चों को इस तरह के प्रयोगों से जोड़ना ही चाहिए इससे उनका अलग अंदाज में विकास होता है. साथ ही किताबी पढ़ाई तो जरूरी है ही इसके अलावा दुनिया से भी जुड़ना उनके लिए उतना ही जरूरी है. जानें ‘किडजानिया’ में क्या है खास :
आत्मनिर्भर बनने की कला
‘किडजानिया’ बच्चों को अलग दुनिया में लेकर जाते हैं. वे बच्चों को ही बैंक में अपना खाता खुलवा कर, वहां से करेंसी लेकर किडजेनिया की सारी एक्टिविटी को एक्सप्लोर करने को कहते हैं. ऐसा करने से किडजेनिया की सोच है कि वे बच्चों को इस बात के लिए आत्मनिर्भर बनाते हैं कि अगर वे कभी अकेले पड़ गये और खुदा न खास्ते उन्हें खुद कुछ पैसों के अकाउंट को हैंडल करने की नौबत आये तो ऐसे हालात में वे क्या करेंगे. विदेशी माहौल के तर्ज पर यह बच्चों में आत्मनिर्भर बनाने की कला से निपुण कराने की कोशिश है.
डिब्बे वाले के गुण
किडजेनिया का एक खास आकर्षण वहां बच्चों को अलग-अलग तरह की गतिविधियों में शामिल करना है. मुंबई में डिब्बे वालों की दुनिया होती है. वे सभी को वक्त पर खाना पहुंचाते हैं. ऐसे में बच्चों को डम्मी डिब्बा वाला बना कर उन्हें आस पास के ही सेंटर में भेजा जाता है और फिर डिब्बा पहुंचाने का काम किया जाता है. अगर बच्चे यह कार्य पूरा करके आते हैं. तो इसका मतलब है कि बच्चे में अपने काम को पूरा करने की लगन है. वे मेहनत से आगे बढ़ेंगे. साथ ही वे समय की पाबंदी को भी समझेंगे.
एनिमेशन, फिल्म, डांस की दुनिया
किडजेनिया में वे बच्चे जितनी क्रियेटिव शैली है. उन बच्चों के लिए भी कई विकल्प हैं. यहां बच्चों को स्वयं एनिमेशन वाली फिल्म बनानी होती है.बच्चे यहां आकर अपनी क्रियेटिवीटी को दर्शा सकते हैं. खास बात यह है कि वे उसी जगह आॅन स्पॉट फिल्में बनानी होती हैं. साथ ही आप पूरी प्रक्रिया से भी वाकिफ होते हैं. बच्चे ट्रेंड डांसर से भी कोरियोग्राफी सीखते हैं और फिर वही वे मंच पर वे उसे परफॉर्म भी करते हैं.
ट्रैफिक नियम, फायर सेवा का ज्ञान
यह एक्टिविटी भी अपने तरीके की अनोखी सेवा है. यहां आप ट्रैफिक की दुनिया से वाकिफ होते हैं. ट्रैफिक पुलिस किस तरह काम करती है और आग लगने पर किस तरह फायर वर्कस काम करते हैं. इसके बारे में भी यहां बच्चों को उनके ही अंदाज में सिखाया जाता है. खास बात यह है कि अगर बच्चे के पेरेंट्स उनके साथ हैं. वे सिर्फ उनके साथ होते हैं. लेकिन सारी गतिविधियों में वे पेरेंट्स के साथ नहीं बल्कि अकेले हिस्सा लेते हैं.
पैसे कमायें और बचायें
यहां ऐसी कई गतिविधियां होती हैं, जिसे करने पर बच्चों को बैंक से मिले डम्मी पैसों में इजाफा करने का मौका मिलता है तो कहीं कुछ गतिविधियां खेलने और करने से पैसे खर्च भी करने पड़ते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में बच्चों की बजट और बचत की समझ को जांचा परखा जाता है. यहां बच्चों को फेस पेंटिंग, टैटू पेंटिंग, हेयर कटिंग भी सिखाया जाता है.
पर्यावरण से जुड़ाव
किडजेनिया की पूरी रूपरेखा देख कर आपको लगेगा कि आप किसी दूसरी दुनिया में आये हैं. लेकिन यह जितना मॉर्डन है. उतना ही बच्चों को पर्यावरण से जोड़े रखने में विश्वास रखता है. पर्यावरण को लेकर अलग ही सोच के साथ कई गतिविधियां भी काफी दिलचस्प तरीके से यहां सिखायी जाती है.