9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत आज, तैयारियां पूरी

मेदिनीनगर : झालसा के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया है. इस आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के […]

मेदिनीनगर : झालसा के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया है. इस आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार करेंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत सुबह 11 बजे से साढ़े चार बजे तक लगायी जायेगी. आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली, स्वास्थ्य, परिवहन, नगर पर्षद, पीएचइडी, जल, पोस्ट ऑफिस, बैंक, बीएसएनएल से संबंधित मामले को लेकर आयोजित की गयी है.
इसमें लीटिगेशन और प्रीलीटिगेशन के मामले सुलझाये जायेंगे. श्री कुमार ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में इन सभी विभागों से संबंधित मामले सूचीबद्ध किये गये हैं, ताकि मामलों के निबटारे में किसी प्रकार की परेशानी का सामना वादकारियों को नहीं हो. सुविधा के लिए मे आइ हेल्प यू का डेस्क अलग से लगाया गया है, जिसमें आने वाले लोगों को उनके मामलों के निबटारे के लिए सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. जिससे वे अपने मामलों को आसानी से सुलह के आधार पर निबटारा करवा सकें.
श्री कुमार ने बताया कि इससे संबंधित मामलों में लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. वे अपने मामले से संबंधित सभी कागजात के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लें, ताकि त्वरित बिना किसी अड़चन के उनके मामलों का यथाशीघ्र निबटारा किया जाना संभव हो सके. श्री कुमार ने बताया कि संबंधित विभाग जिनके मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटाये जाने हैं, उन विभागों से संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे ससमय राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित रहें और अधिक से अधिक मामलों के निबटाये जाने में सहयोग प्रदान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें