रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को सतड़ोभ बंगाली टोला के समीप ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. हादसे में साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. विरोध में स्थानीय लोगों ने दो घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रखा. बाद में पुलिस हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ. इस बीच जाम की वजह से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी.
जानकारी अनुसार सतड़ोभ निवासी सत्य नारायण सिंह का बेटा नरेश सिंह (25) साइकिल पर सवार होकर पड़ोस में विश्नाथ सिंह के घर आयोजित पूजा समारोह में हिस्सा लेने जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक नरेश सिंह को कुचलते हुए आगे निकल गया. वहीं ग्रामीणों की मदद से घायल को सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
उसके बाद ग्रामीणों ने कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत से करीब दो घंटे बाद जाम को समाप्त कराया जा सका. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक अपने घर में सबसे बड़ा था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.