अभियंता हत्याकांड में 11 से शुरू होगी सुनवाई
दरभंगा : चर्चित इंजीनियर डबल मर्डर केस में शुक्रवार को 10 और अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप गठित कर दिया गया है. गैंग के सरगना संतोष झा, बहेड़ी की पूर्व प्रमुख मुन्नी देवी समेत 10 के खिलाफ यह आरोप गठित किया गया. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने आरोप गठन के साथ ही आगामी 11 जुलाई से इस मामले में गवाही शुरू किये जाने की तिथि मुकर्रर कर दी. बता दें कि हाइकोर्ट के निर्देश पर प्रतिदिन इस कांड में गवाही होगी.
अदालत ने विकास झा, अभिषेक झा, टुन्ना झा, अजय कुमार, अंचल झा, ऋषि झा, निकेश दूबे तथा सिंटू झा के विरूद्ध भी आरोप गठित किया है. इससे पहले 30 जून को संजय लाल देव, सुबोध दूबे, चुन्नू मिश्र तथा पिंटू तिवारी के खिलाफ आरोप गठन किया गया था. इस मामले में अभी तक मुकेश पाठक जहां फरार चल रहा है, वहीं विधि विरुद्ध किशोर की सुनवाई अलग से हो रही है.
गौरतलब है कि 26 दिसंबर, 2015 को बहेड़ी थाना क्षेत्र के गंगदह शिवराम में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे दो अभियंताओं को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. पुलिसिया अनुसंधान में संतोष झा गैंग के इसमें शामिल होने की बात सामने आयी.
ताबड़तोड़ छापेमारी में मुकेश पाठक को छोड़ बाकी सभी मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें बहेड़ी प्रखंड की तत्कालीन प्रमुख मुन्नी देवी, इनके पति संजय लाल देव तथा देवर का भी नाम सामने आया. मुन्नी देवी तथा चुन्नू फिलहाल जमानत पर हैं.