21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदीना पर हुए हमलों के मामले में 19 लोग गिरफ्तार

रियाद : सउदी अरब में सोमवार को हुए आत्मघाती हमलों के संबंध में 12 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक हमला मदीना शहर में इस्लाम के दूसरे सबसे पवित्र स्थल के निकट हुआ था. सउदी अरब के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी. ऐसा माना जा रहा है […]

रियाद : सउदी अरब में सोमवार को हुए आत्मघाती हमलों के संबंध में 12 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक हमला मदीना शहर में इस्लाम के दूसरे सबसे पवित्र स्थल के निकट हुआ था. सउदी अरब के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी. ऐसा माना जा रहा है कि मदीना के कातिफ में एक शिया मस्जिद और पश्चिमी जेद्दा में हुए तीन अलग अलग हमलों में सात लोगों की मौत हुई है और दो अन्य लोग घायल हुए है.

आधिकारिक एसपीए संवाद समिति की ओर से प्रकाशित मंत्रालय के कल जारी एक बयान में बताया गया कि 26 वर्षीय सउदी नागरिक नाएर मुस्लिम हम्माद अल बलावी की पहचान मदीना हमले के षड्यंत्रकारी के रुप में की गई है. उसका ‘‘नशीले पदार्थों के इस्तेमाल का इतिहास’ रहा है.
इसमें बताया गया है कि कातिफ पर तीन आतंकवादियों ने हमला किया. इनमें से एक आतंकवादी का नाम अब्दुररहमान सालेह मोहम्मद अल अम्र (23) है. सुरक्षा सेवाएं उसे विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले के तौर पर जानती हैं. पूर्व में मंत्रालय ने बताया था कि जेद्दा पर हमला करने वाला एक पाकिस्तानी व्यक्ति था जिसकी पहचान एक चालक अब्दुल्ला कलजार खान के रुप में की गई है जो पिछले 12 वर्षों से शहर में रह रहा था.
मदीना में मस्जिद-ए-नबवी के निकट हुए विस्फोट में चार लोग मारे गए थे. मंत्रालय ने पूर्व में बताया था कि शिया बहुल कातिफ में एक अन्य आत्मघाती हमले के बाद तीन लोगों के अंग मिले थे. जेद्दा हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे. सोमवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. सउदी अरब में वर्ष 2014 के बाद से आइएस समूह के हमलों में अल्पसंख्यक शिया समुदाय एवं सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया है.
आईएस के नेता अबु बकर अल बगदादी ने सउदी अरब के खिलाफ हमले करने का आह्वान किया था . सउदी अरब सीरिया एवं इराक में जिहादियों पर हमला करने वाले अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है. आईएस शिया समुदाय के लोगों को धर्म विरोधी मानता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें