17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोरपा, कर्रा: हर्षोल्लास के साथ मनी ईद

तोरपा : तोरपा एवं आसपास के क्षेत्रों में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न मसजिदों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क व राज्य की सलामती की दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी. तोरपा के मसजिद-ए-कुफा में मौलाना अब्दुल रउप साहब द्वारा नौ बजे […]

तोरपा : तोरपा एवं आसपास के क्षेत्रों में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न मसजिदों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क व राज्य की सलामती की दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी.
तोरपा के मसजिद-ए-कुफा में मौलाना अब्दुल रउप साहब द्वारा नौ बजे व मसजिद-ए-अक्शा में कारी मुश्ताक द्वारा साढ़े नौ बजे ईद की नमाज अदा करायी गयी. इसके अलावा तपकारा के जामा मसजिद में मौलाना मुर्शीद साहब, कोचा में मोहम्मद आफताब साहब, रोड़ो के इसलामपुर जामा मसजिद में मौलाना फैयाज अहमद की अगुवाई में नमाज अदा की गयी. ईद के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बच्चे इदी पाकर प्रसन्न दिखे.
कर्रा. कर्रा में ईद का त्योहार धूमधाम से मना. कर्रा सहित गोविंदपुर, लोधमा, बिरदा, बरवादाग के ईदगाह में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गयी. कर्रा जामा मसजिद में इमाम मोबिनुल हक, रजा ए मुस्तफा कमेटी कर्रा के मौलाना मो कुदूस रिजवी ने कर्रा ईदगाह में नमाज अदा करायी. इसके बाद राज्य में अमन-चैन व सुख-शांति की दुआ की गयी. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के साथ गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. इधर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विनोद प्रसाद सोनी व घुरन महतो ने प्रखंड वासियों को ईद की बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें