13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन बाद शुरू होगी रोपनी

मौसम का हाल . लगातार बारिश के बाद धान की खेती में जुटे किसान रोहिणी में डाला गया धान का बिचड़ा तैयार हो गया. खेतों की जुताई में किसान जुट गये हैं. आद्र नक्षत्र में धान की रोपनी शुरू हो जायेगी. गोड्डा : जिले मेेें हाल के दिनों मे हुई वर्षा के बाद आनेवाले पांच […]

मौसम का हाल . लगातार बारिश के बाद धान की खेती में जुटे किसान

रोहिणी में डाला गया धान का बिचड़ा तैयार हो गया. खेतों की जुताई में किसान जुट गये हैं. आद्र नक्षत्र में धान की रोपनी शुरू हो जायेगी.
गोड्डा : जिले मेेें हाल के दिनों मे हुई वर्षा के बाद आनेवाले पांच से दस दिनों मे धनरोपनी शुरू हो जायेगी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 90 फीसदी धान का बिचड़ा तैयार हो गया है. रोहिणी नक्षत्र का बिचड़ा तैयार हो गया है. किसान खेत को तैयार करने मे जुट गये है. मालूम हो कि जून में सामान्य से कम वर्षापात होने के बाबजूद जुलाई के पहले सप्ताह में हीं अच्छी बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है.
जून माह में अच्छी बारिश नहीं होने से बिचड़ा के सूखने का डर किसानों में बना हुआ था. परंतु लगातार हुई बारिश से किसानों की चिंता दूर हो गयी है. विभाग द्वारा इस वर्ष 42 हजार सिंचित हेक्टेयर जमीन पर खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश कुमार तिर्की ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप अब तक बिचड़ा का काम पूरा हो चुका है. कुछ किसान बारिश में भी हाईब्रिड नस्ल के धान की बुआई करते हैं.
इस किस्त के धान की बुआई अगस्त के पहले सप्ताह में होती है. अब फिलहाल बिचड़ा तैयार होने की कोई समस्या नहीं है. आने वाले पांच से दस दिनो मे यदि अच्छी बारिश होती है तो निश्चित तौर पर रोपनी का काम तेजी से शुरू हो जायेगा. अगस्त माह के पहले सप्ताह मे इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें