आरा : रेलवे स्टेशन पर उचक्कों ने महिला यात्री के करीब छह लाख रुपये के गहने उड़ा लिया. ट्रेन पर चढ़ाने में मदद करने के नाम पर उचक्के उसका गहने वाला बैग लेकर भाग खड़े हुए. घटना गुरुवार को दिनदहाड़े आरा रेलवे स्टेशन पर हुई. इस सिलसिले में महिला ने आरा जीआरपी में एफआईआर दर्ज करायी है. महिला ने जीआरपी में टंगी उचक्कों की तस्वीर के आधार पर गहने लेकर भागने वाले की पहचान भी कर ली है.
भोजपुर जिले के बीरमपुर डुमरी गांव की महिला गुरुवार को अपनी चार बेटियों के साथ हावड़ा जा रही थी. वह दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के लिए स्टेशन पहुंची थी. इस बीच कुछ युवक पहुंचे और ट्रेन में बैग चढ़ाने में महिला की मदद करने लगे. उन लोगों ने महिला व उनकी बेटियाें को ट्रेन में सवार कर दिया और अन्य बैग भी चढ़ा दिया. बाद में ट्रेन खुल गयी तो महिला यात्री को एक बैग नहीं मिला.
काफी खोजबीन की पर उसका पता नहीं चला. इसके बाद महिला को उचक्कों द्वारा बैग गायब कर दिये जाने का अहसास हुआ. इसके बाद महिला दानापुर में पूर्वा से उतरकर दूसरी ट्रेन से आरा लौटी और जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी.