आरा : नवादा थाना क्षेत्र के आयुष होटल के समीप गुरुवार की रात्रि 8 बजे एकवारी के एक व्यक्ति ने जैसे ही एटीएम से 10 हजार रुपये निकाला तभी ताक में खड़े अशोक व संतोष नाम के दो चोरों ने झपट्टा मारकर रुपये छीन लिये और भागने लगे.
झपट्टा मार भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के आयुष होटल के समीप गुरुवार की रात्रि 8 बजे एकवारी के एक व्यक्ति ने जैसे ही एटीएम से 10 हजार रुपये निकाला तभी ताक में खड़े अशोक व संतोष नाम के दो चोरों ने झपट्टा मारकर रुपये छीन लिये और भागने लगे. तभी वहां गश्ती कर रहे स्थानीय थानाध्यक्ष […]
तभी वहां गश्ती कर रहे स्थानीय थानाध्यक्ष संजय शंकर ने पीछ कर पब्लिक के सहयोग से उसे धर दबोचा जबकि उसका एक साथी भाग निकला. पकड़ा गया चोर संतोष जमीरा का निवासी है. बताया जा रहा है कि संतोष से पूछताछ के आधार पर पुलिस उसके भागे साथी अशोक की तलाश में जुट गयी है.
लोगों का कहना है, िक एटीएम के पास चोर अक्सर लोगों को िनशाना बनाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement