15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकरार: मानस भुईंया ने अब्दुल मन्नान पर बोला हमला, कहा मन्नान कर रहे अपमान

कोलकाता : पब्लिक एकाउंट्स कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन पद को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस रंजन भुईंया के बीच शीत युद्ध तेज हो गया है. डॉ भुईंया ने श्री मन्नान पर उनकी बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक दल को अ‍ंधकार में रख […]

कोलकाता : पब्लिक एकाउंट्स कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन पद को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस रंजन भुईंया के बीच शीत युद्ध तेज हो गया है. डॉ भुईंया ने श्री मन्नान पर उनकी बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक दल को अ‍ंधकार में रख कर निर्णय लेने का आरोप लगाया.

इसके साथ ही डॉ भुईंया पीएसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा नहीं देने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कांग्रेस विधायक दल की ओर से माकपा के नेता व विधायक सुजन चक्रवर्ती को पीएसी चेयरमैन पद के लिए नाम मनोनीत किया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने श्री मन्नान के प्रस्ताव को खारिज करते हुए डॉ भुईंया को चेयरमैन बनाने की घोषणा की थी. उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने डॉ भुईंया से चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की अपील की है.

इस बीच, शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में श्री चौधरी व प्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी सीपी जोशी सहित अन्य नेताओं के उपस्थित रहने की संभावना है, लेकिन संभावना है कि डॉ भुईंया इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.
डॉ भुईंया ने गुरुवार को अब्दुल मन्नान पर हमला बोलते हुए कहा : उन्हें जानबूझ कर बार-बार अपमानित करने की कोशिश की जा रही है और उन्हें खलनायक बनाया जा रहा है. जब अब्दुल मन्नान ने उनसे पीएसी चेयरमैन के पद के लिए मनोनयन के लिए हस्ताक्षर करने के लिए कहा तो उन्होंनेे कहा था कि जब वह किसी दूसरे को इस पद के लिए चुना है, तो वह फिर क्यों नामांकन दाखिल करेंगे. यह उनका अपमान होगा. वह छह बार विधायक चुने गये हैं. वह किसी जूनियर की कमेटी में काम नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अब्दुल मन्नान ने आश्वासन दिया था कि ऐसा कुछ नहीं होगा और उनके आश्वासन के बाद ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन मन्नान ने जानबूझ कर उनका अपमान किया. 17 जून के बाद विधायक दल की कोई बैठक नहीं हुई थी, तो मन्नान कैसे कह रहे हैं कि सुजन चक्रवर्ती के पक्ष में कांग्रेस विधायक दल में बैठक ली गयी है.
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को सूचित किया गया कि सुजन चक्रवर्ती के संबंध में निर्णय किया गया है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के उपनेता नेपाल महतो व मुख्य सचेतक मनोज चक्रवर्ती को सूचित किया था कि यदि मन्नान सुजन चक्रवर्ती को पीएसी चेयरमैन पद के लिए समर्थन कर रहे हैं, तो उनका नाम पीएसी चेयरमैन पद से वापस ले लिया जाये. दोनों ने कहा था कि वे लोग श्री मन्नान को सूचित कर देंगे, लेकिन उनका नाम वापस लेने को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया. अध्यक्ष ने पीएसी चेयरमैन पद के लिए उनके नाम की घोषणा की. इसमें गलत क्या है ? मैंने क्या पार्टी विरोधी काम किया है ? मेरा बार-बार अपमान किया जा रहा है और जानबूझ कर नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है.
दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री चौधरी ने शनिवार को पार्टी विधायक व नेताओं की बैठक बुलायी है. डॉ भुईंया ने कहा कि वह बैठक में शायद शामिल नहीं हो पायेंगे, क्योंकि वह उस दिन कोलकाता में नहीं रहेंगे. अभी तक उन्हें अधिकारिक रूप से कोई पत्र नहीं मिला है, जिसमें उन्हें पीएसी पद से इस्तीफा देने की बात कही गयी हो, जब उन्हें अधिकारिक रूप से पत्र मिलेगा, तब वह इस मसले पर टिप्पणी करेंगे. डॉ भुईंया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ एसएमएस के माध्यम से उनकी हुई बातचीत को मीडिया को दी जा रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह विश्वासघात नहीं है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें