रात के करीब एक बजे सुखी किसी तरह बंद कमरे से निकल कर भागने लगा. लेकिन सुरेंद्र ने उसे देख लिया. आरोप है कि उसने दौड़कर सुखी को पकड़ लिया और उसके शरीर पर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी. सुखी जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ने लगा. आग की लपटों के बीच वह गिरीश घोष रोड से जय बीबी लेन पहुंचा. ईद के मद्देनजर देर रात स्थानीय युवक इलाके में लाइट लगवा रहे थे. उन्होंने किसी तरह एक कंबल की मदद से सुखी के शरीर में लगी आग बुझायी. उसे टीएल जायसवाल अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख हावड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मालीपांचघड़ा थाना की पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है. साक्ष्य के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है.
Advertisement
हावड़ा : बकाया मांगने पर बावर्ची को जलाया
हावड़ा : बकाया मांगने पर एक बावर्ची के शरीर पर केरोसिन डाल कर उसे जला दिया. पीड़ित को हावड़ा जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके शरीर का 60 फीसदी िहस्सा झुलस गया है. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. यह घटना बुधवार की देर […]
हावड़ा : बकाया मांगने पर एक बावर्ची के शरीर पर केरोसिन डाल कर उसे जला दिया. पीड़ित को हावड़ा जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके शरीर का 60 फीसदी िहस्सा झुलस गया है. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. यह घटना बुधवार की देर रात मालीपांचघड़ा थाना क्षेत्र स्थित जय बीबी लेने की है.
घुसुड़ी के माधव बाबू लेन निवासी सुखी साव एक बावर्ची है. बुधवार की शाम सात बजे घुसड़ी के गिरीश घोष रोड निवासी सुरेंद्र साव के घर गया. उससे बकाया 1500 रुपये मांगे. सुरेंद्र ने रुपया देने से इनकार कर दिया और जबरन शराब पिलाने की कोशिश की. सुखी के मना करने पर कमरे में बंधक बना लिया.
मेरे पति को किसने जलाया, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इतना पता चला है कि एक युवक ने उनके शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगायी है. (सविता साव, सुखी की पत्नी)
ईद के लिए हम लाइट लगवा रहे थे. तभी देखा कि एक व्यक्ति के शरीर में आग लगी है अौर वह चीखते हुए सड़क पर दौड़ रहा है. हमने आग बुझायी और उसे अस्पताल पहुंचाया. वह बार-बार सुरेंद्र का नाम ले रहा था. (नसीम अख्तर, चश्मदीद)
घटना की शिकायत मिली है. सुरेंद्र साव के खिलाफ आइपीसी की धारा 307 व 326 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. (देवेंद्र प्रकाश सिंह, कमिश्नर)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement