ढाका: दुनियाभर में और अधिक आतंकवादी हमले करने की धमकी देने वाले आईएसआईएस के ताजा वीडियो में दिखाई दिये तीन बांग्लादेशी युवकों में से एक डेंटिस्ट, एक उभरता गायक और एक एमबीए का छात्र है. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि कल जारी आईएस के तथाकथित वीडियो में दिखाई दिये तीन युवकों में से एक मॉडल नैला नईम का पूर्व पति तुषार है. कुछ दिन पहले ही इस्लामी बंदूकधारियों ने ढाका के राजनयिक क्षेत्र में एक रेस्तरां पर हमला कर 22 लोगों को मार दिया था. मारे गये लोगों में से अधिकतर विदेशी थे जो इटली, जापान, भारत और अमेरिका से थे.
Advertisement
आईएस के ताजा वीडियो में दिखाई दिये बांग्लादेशी डेंटिस्ट, गायक व एमबीए छात्र
ढाका: दुनियाभर में और अधिक आतंकवादी हमले करने की धमकी देने वाले आईएसआईएस के ताजा वीडियो में दिखाई दिये तीन बांग्लादेशी युवकों में से एक डेंटिस्ट, एक उभरता गायक और एक एमबीए का छात्र है. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि कल जारी आईएस के तथाकथित वीडियो में दिखाई दिये तीन युवकों […]
बीडीन्यूज 24 की खबर के अनुसार बांग्लादेश की सेना के पूर्व दिवंगत मेजर वशीकुर आजाद के बेटे तुषार की शादी 2011 में नईम के साथ हुई थी लेकिन वे बाद में अलग हो गये. वीडियो में तुषार लंबी दाढी में दिखाई दे रहा है.खबर के अनुसार पेशे से डेंटिस्ट तुषार करीब दो साल से लापता था। उसने एडमजी कैंटोनमेंट पब्लिक स्कूल से माध्यमिक शिक्षा और आरएजेयूके उत्तर मॉडल कॉलेज से उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की. वह ढाका में रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement