24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस निप्पन लाइफ की वित्त वर्ष 2016-17 में 30,000 नये एजेंट नियुक्त करने की योजना

नयी दिल्ली: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कैपिटल की इकाई रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस की चालू वित्त वर्ष में 30,000 नये एजेंट नियुक्त करने की योजना है. रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य एजेंसी अधिकारी मनोरंजन साहू ने कहा कि इसके साथ कंपनी के एजेंटों की संख्या चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1.6 […]

नयी दिल्ली: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कैपिटल की इकाई रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस की चालू वित्त वर्ष में 30,000 नये एजेंट नियुक्त करने की योजना है. रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य एजेंसी अधिकारी मनोरंजन साहू ने कहा कि इसके साथ कंपनी के एजेंटों की संख्या चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1.6 लाख हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि कंपनी की मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में 20,000 से अधिक एजेंट जोड़ने का लक्ष्य है तथा दूसरी छमाही में 10,000 और एजेंट रखे जाएंगे. कंपनी ने पिछले साल 47,692 एजेंट जोडे जो निजी बीमा कंपनियों में सर्वाधिक हैं इाके साथ कुल एजेंट संख्या 2015-16 में 1.3 लाख पहुंच गयी.
उन्होंने कहा, ‘‘बड़े शहरों में नियुक्ति अभियान चलाया जा रहा है और गैर-महानगरों तथा शहरी क्षेत्रों से अच्छा आकर्षण देखा जा रहा है. इस समय हमारा जोर दक्षिण एवं उत्तर भारत से अधिकतम संख्या में एजेंटों को नियुक्त करना है क्योंकि हमारा मानना है कि इन क्षेत्रों में बीमा पहुंच कम है. हम इन क्षेत्रों में आक्रमक तरीके से कदम उठा रहे हैं.” साहू ने कहा, ‘‘एक तरफ जहां हम आक्रमक तरीके से एजेंटों की संख्या बढा रहे हैं, हम उत्पादकता बढाने, ग्राहक सेवा में सुधर के लिये बेहतर गतिविधियों को भी अपना रहे हैं…..” रिलायंस निप्पन लाइफ रिलायंस कैपिट तथा जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस की संयुक्त उद्यम है. 2015-16 में कंपनी का नये कारोबार प्रीमियम 1,558 करोड रुपये जबकि कुल प्रीमियम 4,371 करोड रुपये रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें