18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हृदयविदारक: घंटों अपनी मां के शव के सामने रोता रहा हथिनी का बच्चा देखें VIDEO

कोंयबतूर :आज जबकि इंसानों में भी इंसानियत और कोमल भावनाएं मिटती जा रही है, हाथी के एक बच्चे के कृत्य ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.जी हां,अगर आप यह सोचते हैं किअपनों से बिछुड़ने का गम सिर्फ इंसान को ही होता है, तो आप गलत है. जानवर भी परिजनों से बेइंतहा मोहब्बत करते […]

कोंयबतूर :आज जबकि इंसानों में भी इंसानियत और कोमल भावनाएं मिटती जा रही है, हाथी के एक बच्चे के कृत्य ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.जी हां,अगर आप यह सोचते हैं किअपनों से बिछुड़ने का गम सिर्फ इंसान को ही होता है, तो आप गलत है. जानवर भी परिजनों से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. इंसान को कुदरत ने अपने गम को व्यक्त करने के कई तरीके दिये हैं. वो आंसू बहा कर रो सकता है, चीख सकता है. लेकिन एक नन्हें हाथी ने कल अपने मृत मां के शरीर के सामने कुछ इस तरह अपनी संवेदना प्रकट की, जिसे देखकर वहां खड़े वन्यकर्मियों के आंखों में आंसू आ गये. हाथी का बच्चा अपनी 25 वर्षीय मां के सामने लगातार 28 घंटे तक रोता रहा.

दरअसल ज्यादा खून बहने से एक 25 साल की हथिनी मृत पायी गयी थी. वो हथिनी अपने दो साल के बच्चे के साथ घूमती थी. हथिनी की मौत के बाद उसके बच्चे ने अपनी मां को जगाने के लाख जतन किये, लेकिन उसकी मां नहीं जागी. हथिनी के इस बच्चे ने उसे अपनी सूंड से उठाने के प्रयास किये, वह बहुत भावुक प्रतीत हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें