16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रीडम 251 : कल से बिक्री शुरू करेगी रिगिंग बेल्स

नयी दिल्ली: करीब पांच महीने पहले पहले सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा करने की वजह से विवाद के घेरे में आई नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 8 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से फ्रीडम 251 फोन की बिक्री शुरु करने की घोषणा की है. इस साल फरवरी में कंपनी ने फ्रीडम 251 फोन बेचने […]

नयी दिल्ली: करीब पांच महीने पहले पहले सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा करने की वजह से विवाद के घेरे में आई नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 8 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से फ्रीडम 251 फोन की बिक्री शुरु करने की घोषणा की है. इस साल फरवरी में कंपनी ने फ्रीडम 251 फोन बेचने की घोषणा की थी.इस फोन को बुक कराने के लिए काफी हंगामा रहा था और करीब 7 करोड लोगों ने इसके लिए पंजीयन का प्रयास किया था. लेकिन जब मीडिया के समक्ष इस फोन का प्रोटोटाइप पेश किया गया, तो यह किसी अन्य विनिर्माता द्वारा बनाया गया फोन निकला जिसके लोगो को ढंका गया था. इसका खरीदारों ने विरोध शुरू किया और पुलिस और अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की.

इसकी वजह से कंपनी ने फोन की बिक्री को रोक दिया और बुकिंग कराने वालों को रिफंड की पेशकश की. इस फोन का दाम कंपनी ने 251 रुपये रखा था. रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने आज यहां अन्य उत्पाद पेश करते हुए कहा, ‘‘हम पहले चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से 5,000 फ्रीडम 251 फोन की डिलिवरी शुरू करेंगे.” कंपनी द्वारा पेश अन्य उत्पादों में 9,990 रुपये में एलईडी टीवी भी शामिल है. उन्होंने दावा किया कि कंपनी 251 रुपये प्रति इकाई की कीमत पर दो लाख स्मार्टफोन बेचने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे सरकार के सहयोग की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि खरीदारों का चुनाव लॉटरी से किया जाएगा. रिंगिंग बेल्स ने पिछले महीने कहा था कि वह शुरुआत में 30 जून से दो लाख हैंडसेटों की डिलिवरी शुरू करेगी.
इसके बाद कंपनी ने कहा था कि 19 राज्यों में ग्राहकों को 10,000 उपकरण दिए जाएंगे. अब कंपनी ने इसे घटाकर 5,000 उपकरण कर दिया है.गोयल ने कहा कि फ्रीडम 251 उपकरण के पहले 5,000 इकाइयों के बैच की डिलिवरी कल से शुरू की जा रही है. खरीदारों को इसके लिए 291 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से 40 रुपये डिलिवरी शुल्क है. उन्होंने पूर्व में कहा था कि रिंगिंग बेल्स को प्रत्येक फोन पर 930 रुपयेका नुकसान होगा. इसकी लागत 1,180 रुपये बैठेगी.
इसके कलपुर्जों का आयात ताइवान से किया जाएगा. उन्होंने दावा किया था कि इसमें से 700 से 800 रुपयेएप डेवलपर्स तथा विज्ञापन आमदनी से प्राप्त हो जाएंगे. जिस समय फरवरी में इस फोन की घोषणा की गई थी करीब 30,000 लोगों ने बुकिंग की थी वहीं 7 करोड लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था. यह सैमसंग और एपल द्वारा पूरे साल के दौरान बेचे जाने वाले फोन के बराबर है. फोन की लागत के बारे में गोयल ने दावा किया इसकी कीमतों को नीचे रखने के लिए मोबाइल एप्लिकेशंस भारती साफ्टबैंक के उद्यम हाइक मैसेंजर से गठजोड किया गया है. कंपनी ने इस मौके पर 699 से 999 रुपये की कीमत के चार नए फीचर फोन तथा 3,999 से 4,449 रुपये की कीमत वाले दो स्मार्टफोन भी पेश किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें