15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का इंटरव्यू लेने ”मदारी” इरफान खान पहुंचे पटना

पटना : अपनी फिल्म मदारी को लेकर प्रमोशन के लिये पटना पहुंचे मशहूर अभिनेता इरफान खान ने मीडिया को बताया कि उनकी फिल्म मदारी आम आदमी की फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति जमुरा से मदारी बनने की ओर बढ़ता है. इरफान ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि वह आम आदमी की तरह […]

पटना : अपनी फिल्म मदारी को लेकर प्रमोशन के लिये पटना पहुंचे मशहूर अभिनेता इरफान खान ने मीडिया को बताया कि उनकी फिल्म मदारी आम आदमी की फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति जमुरा से मदारी बनने की ओर बढ़ता है. इरफान ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि वह आम आदमी की तरह ही राजनेता लालू जी से सवाल पूछने आये हैं और उम्मीद है कि सारे सवालों का जबाव लालू प्रसाद यादव देंगे. 22 जुलाई को इरफान की फिल्म मदारी रिलिज हो रही है.

आम आदमी की फिल्म है मदारी

इरफान ने मीडिया से कहा कि लालू से पूछने के लिये कई सवाल हैं, जो कि आम आदमी के आम सवाल हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मदारी फिल्म में सिस्टम की खामियों को भी प्रमुखता से दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्मों का काम है समस्या दिखाना होता है. अगर फिल्मों में किसी चीज की खामी को दिखाया जाता है तो वो मौका उस चीज में सुधार करने का भी होता है.

इरफान ने लालू के इंटरव्यू को लेकर ट्विट भी किया था

इससे पूर्व इरफान खान ने बकायदा इसकी घोषणा ट्विट करके दी थी.इरफान ने ट्विटर पर एक दिन पहले लिखा कि कोई पूछना चाहता है आम इंसान ? भेजिए मुझे आपके सवाल, क्योंकि मदारी पूछेगा लालू प्रसाद यादव से सवाल. अभिनेता इरफान खान ने एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वह लालू यादव के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर प्रश्नवाचक मुद्रा दिखायी दे रही है. वहीं बगल में ‘मदारी ’ इरफान खान की भी तस्वीर है. इरफान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मदारी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ‘मदारी ’ इरफान खान की बहुचर्चित फिल्म है.

लालू पहले भी कर चुके हैं फिल्मों में काम

गौरतलब हो कि लालू यादव का फिल्मों और अभिनेताओं से प्रेम जगजाहिर है. सारेगामापा के मंच पर गेस्ट के तौर पर लालू को बुलाया जा चुका है. महेश मंजरेकर की फिल्म ‘ लालू प्रसाद यादव’ में भी लालू यादव ने कुछ देर के लिये ही सही अभिनय किया था. उस फिल्म में सुनील शेट्टी और मशहूर हास्य कलाकार जॉनी लीवर भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें