Advertisement
खुले में शौच के खिलाफ जागरूकता अभियान
बर्दवान के जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन विभिन्न समस्याओं पर सामान्य से अलग हट कर प्रयोग करने के आदि रहे हैं. गांवों में रात्रि विश्रम कर जनता दरबार लगाने का अभियान शुरू करने के बाद उन्होंने ‘मिशन निर्मल बांग्ला’ को केंद्र कर ग्रामीणों तक जाने का निर्णय लिया है. आसनसोल : मिशन ‘निर्मल बांग्ला’ को बर्दवान […]
बर्दवान के जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन विभिन्न समस्याओं पर सामान्य से अलग हट कर प्रयोग करने के आदि रहे हैं. गांवों में रात्रि विश्रम कर जनता दरबार लगाने का अभियान शुरू करने के बाद उन्होंने ‘मिशन निर्मल बांग्ला’ को केंद्र कर ग्रामीणों तक जाने का निर्णय लिया है.
आसनसोल : मिशन ‘निर्मल बांग्ला’ को बर्दवान जिले में पूर्ण रुप से सफल बनाने के लिये जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने सरकारी स्तर पर शौचालयों के निर्माण के साथ ही साथ जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
शुक्रवार को सुबह वे आसनसोल महकमा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण इलाकों का अधिकारियों संग दौरा करेंगे तथा खुले में शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों को इस मिशन के फायदों से अवगत करायेंगे. हालांकि यह जागरूकता अभियान उनके लिए कठिन चुनौती साबित होगी, क्योंकि ग्रामीण बांग्ला में गांवों के बाहर स्थित तालाबों का उपयोग इसके लिए करने की परम्परा रही है.
जिला शासक डॉ मोहन ने बताया कि जिले के सैक ड़ों ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और शहरी क्षेत्रों में मिशन ‘निर्मल बांग्ला’ के तहत चलायी गयी योजनाओं के तहत शौचालय निर्माण का कार्य लगभग शत प्रतिशत पूरा हो चुका है. कागज में यह सब इलाके पूर्ण रुप से स्वच्छ इलाके के सूची में शामिल हो गये है. लेकिन जमीनी सच्चाई इससे अलग है. सिर्फ शौचालय के निर्माण हो जाने से इलाका स्वच्छ नहीं हो सकता है. इलाके के निवासियों खास कर ग्रामीण इलाकों के ग्रामीणों को इन शौचालयों का उपयोग करना होगा.
अधिकांश इलाकों से मिल रही सूचना के अनुसार शौचालय होने के बावजूद ग्रामीण इनका उपयोग नहीं कर रहे है और खुले में शौच कर रहे है. इस विषय को ध्यान में रख कर ही ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत इन शौचालयों के उपयोग के प्रचार के साथ साथ सुबह सुबह प्रशासनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे और खुले में शौच करनेवाले ग्रामीणों को पकड़ कर विनम्रता से उन्हें इसके दुष्परिणाम से अवगत करा कर खुले में शौच न करने का अनुरोध करेंगे. इस माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता काफी तेजी से फैलेगी.
लोगों में जागरूकता फैलने से ही ‘मिशन निर्मल बांग्ला’ का असली उद्देश्य सफल होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकारी लोक कलाकारों द्वारा गांव-गांव में गीत-संगीत के माध्यम से खुले में शौच न करने को लेकर जागरू कता अभियान चलाया जायेगा. बर्दवान जिला को आगामी दिसंबर माह तक पूर्ण स्वच्छ जिला बनाने का संकल्प लेकर यह कार्य आरंभ किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement