Advertisement
एपीओ-सीडीपीओ पर प्राथमिकी, गिरफ्तार
पटना : दानापुर कोर्ट के एपीओ (सहायक अभियोजन पदाधिकारी) सुजय बिहारी अंबष्ट के आशियाना फेज वन स्थित आवास में मिले नौकरानी मधु कुमारी की शव ने कई सवाल खड़े कर दिये है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आये है, वह साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा कर रही है. पुलिस की […]
पटना : दानापुर कोर्ट के एपीओ (सहायक अभियोजन पदाधिकारी) सुजय बिहारी अंबष्ट के आशियाना फेज वन स्थित आवास में मिले नौकरानी मधु कुमारी की शव ने कई सवाल खड़े कर दिये है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आये है, वह साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा कर रही है. पुलिस की जांच में खुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या की बात सामने आ रही है.
राजीव नगर पुलिस ने एपीओ सुजय बिहारी अंबष्ठ व उनकी सीडीपीओ पत्नी सुमन सिन्हा को हिरासत में लिया है. इस मामले में नौकरानी की मां सुषमा देवी (पुरानी जक्कनुपर निवासी) के बयान पर एपीओ सुजय बिहारी अंबष्ठ व उनकी सीडीपीओ पत्नी सुमन सिन्हा के खिलाफ राजीवनगर थाने में दुष्कर्म व हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने पहले दोनों से पूछताछ की और फिर अनुसंधान में एपीओ व उनकी पत्नी के बयानों व घटनास्थल की जांच के बाद हत्या होने का संकेत पाया और फिर दोनों को पकड़ लिया गया. सुजय बिहारी अंवष्ठ दानापुर कोर्ट में एपीओ है, जबकि सुमन सिन्हा बेगूसराय में सीडीपीओ हैं. ये पहले पटना में पदस्थापित थी.
पहले से थी बुरी नजर : सुषमा देवी ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी पर पहले से ही उन लोगों की बुरी नजर थी और छेड़छाड़ कर चुके थे. उनका शक है कि उसके साथ गलत काम कर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया है कि तीन साल से उनकी बेटी उनके यहां काम करती थी.
पोस्टमार्टम व एफएसएल का इंतजार : पुलिस को मधु के पोस्टमार्टम व एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है. एफएसएल की टीम ने बुधवार को भी घटनास्थल पर छानबीन की. छानबीन के बाद एफएसएल ने भी हत्या होने के संकेत दिये.
क्या बताया था पुलिस को दंपती ने : राजीव नगर थानाध्यक्ष के अनुसार पूछताछ में उन लोगों ने बताया था कि दस हजार चोरी का आरोप लगाने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया. साथ ही यह भी बताया था कि उन लोगों ने कमरे की खिड़की से देखा था कि उसने खुदकुशी कर ली है. क्योंकि, दरवाजा अंदर से बंद था. लेकिन, पुलिस गयी, तो दरवाजा खुला था.
पुलिस ने प्रथम दृष्टया अपनी जांच में यह पाया है कि जिस पंखे से सुसाइड की बात सामने आ रही है, उसमें न तो किसी प्रकार का दाग है और न ही उसे कुछ नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही मधु के गले पर पीछे से निशान है और वह भी किसी पतले रस्सी की है, जबकि पुलिस को दुपट्टे से सुसाइड करने की बात बतायी गयी, जो संभव नहीं है. साथ ही अगर वह खुद ही नीचे गिरी, तो उसका सिर पलंग के नीचे कैसे चल गया, यह बात भी असंभव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement