Advertisement
बिहार : महिला अधिवक्ता से छीनी चेन, पुलिस बोली- घर से जेवर पहन क्यों निकलीं
वारदात. लोहिया पार्क के समीप बाइक सवार बदमाशों ने की करतूत चेन छीनने के बाद बदमाशों ने महिला को ढकेल दिया. इससे महिला सड़क पर गिर गयी. वह पैदल अपने आवास पीसी कॉलोनी जा रही थी. पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहिया पार्क के समीप पैदल घर जा रही हाइकोर्ट की महिला अधिवक्ता एमके […]
वारदात. लोहिया पार्क के समीप बाइक सवार बदमाशों ने की करतूत
चेन छीनने के बाद बदमाशों ने महिला को ढकेल दिया. इससे महिला सड़क पर गिर गयी. वह पैदल अपने आवास पीसी कॉलोनी जा रही थी.
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहिया पार्क के समीप पैदल घर जा रही हाइकोर्ट की महिला अधिवक्ता एमके मून के गले से बाइक सवार चेन स्नैचरों ने दिनदहाड़े (11.45 बजे) करीब साठ हजार कीमत की सोने की चेन छीन ली. इसके बाद चेन स्नैचरों ने महिला अधिवक्ता को धक्का दे दिया.
जिससे वे सड़क पर गिर गयी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार दोनों चेन स्नैचर राजेंद्रनगर की ओर निकल गये. महिला अधिवक्ता उनके पीछे भी दौड़ी. लेकिन, निराशा हाथ लगी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. अधिवक्ता एमके मून का कहना है कि पुलिस वहां पहुंची. लेकिन, वे लोग कार्रवाई करने के बजाय उन्हें सलाह देने लगे कि जेवर पहन कर नहीं निकलना चाहिए.
अधिवक्ता का घर लोहिया पार्क के समीप ही पीसी कॉलोनी बी 64 में है. वे कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से पैदल ही लोहिया पार्क होते हुए अपने घर की ओर जा रही थी. इसी बीच काले रंग की पल्सर पर सवार दो चेन स्नैचर उनके पास पहुंचे और बाइक पर पीछे बैठे युवक ने एक थप्पड़ जड़ दिया और वे जब घूमी, तो उसने गले से सोने की चेन छीन ली. इसके बाद उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गये.
घटना की जानकारी कंकड़बाग पुलिस की ओर से एसएसपी मनु महाराज को नहीं दी गयी. लेकिन, उन्हें जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने कंकड़बाग थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह को फटकार लगायी और कार्रवाई भी शुरू कर दी.
अधिवक्ता के अनुसार बाइक पर पीछे बैठा युवक मोटा था और काला रंग का था. उसने ग्रे कलर की टी शर्ट पहन रखी थी और हेलमेट भी नहीं लगाया था, जिसे देखने पर वह पहचान सकती है. अधिवक्ता के बताये हुलिया के अनुसार पुलिस सीसीटीवी के वीडियो फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement