10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपित

होटलकर्मी हत्याकांड . पुलिस मान रही घटना के पीछे भूमि विवाद आनंदपुर संखेरा चौक पर होटल कर्मी दिलीप मंडल की हत्या का मामला दरभंगा : लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर एपीएम थाना क्षेत्र के आनंदपुर संखेरा चौक स्थित मां लाइन होटल कर्मी दिलीप मंडल हत्याकांड में दो अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. […]

होटलकर्मी हत्याकांड . पुलिस मान रही घटना के पीछे भूमि विवाद

आनंदपुर संखेरा चौक पर होटल कर्मी दिलीप मंडल की हत्या का मामला
दरभंगा : लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर एपीएम थाना क्षेत्र के आनंदपुर संखेरा चौक स्थित मां लाइन होटल कर्मी दिलीप मंडल हत्याकांड में दो अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार कांड में दोनों के संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में एपीएम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी राघवेंद्र मिश्र के पुत्र कंुदन मिश्र एवं रामभद्रपुर निवासी गुणानंद झा के पुत्र विशाल झा शामिल है. सदर एसडीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि कांड के मुख्य दो अभियुक्त अभी फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस के पास दोनों मुख्य अभियुक्तोें के खिलाफ पर्याप्त सबूत है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह जमीनी विवाद प्रतीत होता है. होटल की जमीन लक्ष्मीपुर पतोर निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्र का है. इसके बगल का प्लॉट गिरफ्तार अभियुक्त कुंदन मिश्र तथा विशाल झा की है. इसी जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी. होटल पर हंगामा भी हुआ था. हालांकि जमीन के इस विवाद में होटलकर्मी की हत्या क्यों हुई यह पूछे जाने पर अनुसंधान प्रभावित होने की बात कहते हुए उन्होंने चुप्पी साध ली. इस बात पर भी रहस्य बना हुआ है कि जमीन किसी का और उसे लेकर मजदूरी करनेवाले दिलीप की हत्या क्यों हो जाती है.
श्री अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के घटनास्थल पर उपस्थित होने के साक्ष्य पाये गये हैं. साथ ही जमीनी विवाद में कमीशन को लेकर झड़प की भी बात सामने आयी है. इधर सूत्रों के अनुसार हत्या का कारण कुछ दूसरा ही है. बताया जाता है कि अपराधी किसी अन्य व्यक्ति के तलाश में होटल में आया था. उसके नहीं मिलने पर तथा दिलीप से बकझक होने पर अपराधियों ने उसे ही मार दिया. वहीं कु छ लोग मामले को प्रेम प्रसंग बता रहे हैं. एक महिला के कारण यह हत्याकांड को अंजाम देने की बात भी सामने आ रही है. वहीं कु छ लोग उस चौक पर बराबर रंगदारी की बात बता रहें हैं. लोगों का कहना है कि यह स्थल अपराधियों का अड्डा बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें