14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दे रहे टैक्स, नहीं मिल रही सुविधा

अव्यवस्था. नहीं शुरू हो पायी डोर-टू-डोर कचरा उठाने की योजना नप की उदासीनता के कारण शहरवासियों के कचरा निस्तारण की समस्या अब भी जारी है. यहां डोर-टू-डोर कचरा उठाने की योजना चालू नहीं हो पायी है. अररिया : शहर में शुरू होने वाली डोर-टू-डोर कचरा उठाने की योजना चालू नहीं हो पायी है. शहरवासियों के […]

अव्यवस्था. नहीं शुरू हो पायी डोर-टू-डोर कचरा उठाने की योजना

नप की उदासीनता के कारण शहरवासियों के कचरा निस्तारण की समस्या अब भी जारी है. यहां डोर-टू-डोर कचरा उठाने की योजना चालू नहीं हो पायी है.
अररिया : शहर में शुरू होने वाली डोर-टू-डोर कचरा उठाने की योजना चालू नहीं हो पायी है. शहरवासियों के कचरा निस्तारण की समस्या अब भी पूर्व की तरह जारी है. हां यह अलग बात है कि जगह-जगह पर कचरा जमा करने के लिए डस्टबीन लगाये गये हैं, लेकिन शहरवासियों के घरों से अब भी डोर टू डोर कचरा उठाने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में ही पड़ी हुई दिख रही है. इससे नप को भारी भरकम होल्डिंग टैक्स देने के बावजूद शहर वासियों को नप द्वारा कचरा निस्तारण की दिशा में किसी भी प्रकार की सुविधा मिलती नहीं दिख रही है.
शहरवासियों को नहीं मिल पा रहा सरकारी योजना का समुचित लाभ
नप के 29 वार्डों में 11338 होल्डिंगधारी परिवार रहते हैं. इनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 में नप को लगभग 56 लाख 98 हजार 666 रुपये का भुगतान किया गया है. जिला पदाधिकारी के अनुसार सफाई के लिए विशेष अनुदान के तौर पर 12 सौ प्रति हाउस होल्डिंग परिवार लगभग एक करोड़ रुपये नप को सरकार द्वारा आवंटित हुआ है. इसके बावजूद शहर वासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
कहते हैं उप मुख्य पार्षद
कचरा निस्तारण के लिए कुछ वार्डों का चयन किया गया है. ऑटो आदि की व्यवस्था कर ली गयी है. स्वीपर के हड़ताल पर चले जाने के कारण विलंब हुआ है. डोर-टू-डोर कचरा उठाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी.
गौतम साह, उप मुख्य पार्षद ,नप
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
डोर-टू-डोर कचरा उठाव की योजना है. इसके लिए डस्टबीन की खरीद की जानी थी, लेकिन डस्टबीन दो वर्षों में खराब हो सकता है. इसलिए ठोस विकल्प जो कि लंबे समय तक कारगर हो उस पर आम सहमति बनाने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही डोर-टू-डोर कचरा उठाव करने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें