कोलकाता. तेल मिल के अंदर रिजर्वर में गिरे एक युवक को बचाने में मिल के मालिक की मौत हो गयी. मृतक मिल मालिक का नाम संजय दास (46) है जबकि सुरक्षित बचाये गये युवक का नाम राहुल साव (18) है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बांसद्रोनी इलाके के सत्येंद्र पल्ली में मातृ सरसो तेल की मिल है.
बुधवार सुबह वहां रोजाना की तरह श्रमिक काम कर रहे थे. इसी बीच राहुल वहां घूमने आया. मिल के अंदर घूमते हुए अचानक अनियंत्रित होकर वह तेल के रिजर्वर के अंदर गिर पड़ा. संजय की नजर पड़ने पर वह उसे बचाने के लिए रिजर्वर में कूदा और युवक को बाहर निकलने में मदद की.
उसकी मदद से राहुल रिजर्वर से सुरक्षित बाहर निकल गया लेकिन संजय को बाहर निकालने में काफी देर हो गयी. अन्य श्रमिकों की मदद से दोनों को वहां से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को उसके घर भेज दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अब तक इस घटना को लेकर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.