11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्पी प्रखंड में एक भी मुखिया स्नातक नहीं

सुप्पी : प्रखंड में कुल 11 पंचायत है. पंचायत के विकास का जिम्मा मुखिया जी पर होता है, पर यह जान कर आश्चर्य होगा कि हाल में निर्वाचित मुखियाओं में एक भी मुखिया स्नातक नहीं है. इनकी आयु व योग्यता इस प्रकार है. निर्वाचित मुखियाओं की योग्यता पंचायत का नाम मुखिया का नाम उम्र योग्यता […]

सुप्पी : प्रखंड में कुल 11 पंचायत है. पंचायत के विकास का जिम्मा मुखिया जी पर होता है, पर यह जान कर आश्चर्य होगा कि हाल में निर्वाचित मुखियाओं में एक भी मुखिया स्नातक नहीं है. इनकी आयु व योग्यता इस प्रकार है.

निर्वाचित मुखियाओं की योग्यता
पंचायत का नाम मुखिया का नाम उम्र योग्यता
बड़हरवा दिलीप साह 55 साक्षर
मिनयारी रमीता देवी 34 मीडिल पास
रमनगरा-बभनगामा रंजीत कुमार 37 मीडिल पास
ससौला निलेश कुमार सिंह 27 मीडिल पास
अख्ता उत्तरी शारदा देवी 60 साक्षर
अख्ता पूर्वी शहनाज खातून 28 साक्षर
हरपुर पिपरा प्रमोद राम 39 मीडिल पास
घरवाड़ा शैलेंद्र कुमार चौधरी 63 साक्षर
कोठिया राय अनीता देवी 44 साक्षर
मोहिनी मंडल सागर देवी 63 साक्षर
नरहा रंजीत कुमार सिंह 40 इंटर पास
मात्र दो मुखिया इंटर पास
पंचायत में न्याय करने की जिम्मा सरपंच पर है. इन्हें काफी सूझबूझ व धैर्य का परिचय देने की जरूरत है. सुप्पी के कुल 11 पंचायतों में मात्र दो पंचायत के सरपंच की योग्यता इंटर पास है. शेष अन्य पंचायतों के सरपंचों में कोई अनपढ, कोई साक्षर तो कोई मीडिल पास हैं. इनका ब्योरा इस प्रकार है.
पंचायत सरपंच का नाम उम्र योग्यता
बड़हरवा नरायण साह 40 इंटर पास
मनियारी राजकुमार दास 49 मीडिल पास
रमनगरा-बभनगामा योगश कुमार सिंह 40 इंटर
ससौला निर्मला देवी 39 अनपढ़
अख्ता उत्तरी शीला देवी 42 साक्षर
अख्ता पूर्वी कैसर खानम 44 साक्षर
हरपुर पिपरा फुलभरत देवी 63 साक्षर
घरवाड़ा राधा सिंह 43 साक्षर
कोठिया राय सीमा देवी 41 साक्षर
मोहिनी मंडल प्रेम कुमारी 33 साक्षर
नरहा अवधेश नारायण सिंह 46 मीडिल पास
इंटर पास हैं प्रमुख व उपप्रमुख
क्षेत्र संख्या आठ की पंसस रीना देवी प्रमुख व क्षेत्र छह की पंसस देवकी सहनी उप प्रमुख के पद को सुशोभित कर रही हैं.
नाम क्षेत्र संख्या उम्र योग्यता
संगीता भारती 1 29 साक्षर
रीता देवी 2 42 इंटर
नरेश दास 3 32 साक्षर
राजवती देवी 4 29 अनपढ़
धनमंती देवी 5 53 अनपढ़
देवकी सहनी 6 57 इंटर पास
कुमारी किरण 7 32 साक्षर
रीना देवी 8 34 इंटर पास
राम सुरेश सिंह 9 45 मीडिल पास
इंदु देवी 10 54 साक्षर
मंजु देवी 11 42 साक्षर
कमल 12 51 साक्षर
सोनापती देवी 13 37 साक्षर
मो सज्जाद अली गुड्डू 14 33 मीडिल पास
शुभम कुमार 15 32 इंटर पास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें