10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी : वेटनरी डॉक्टर नियुक्ति में नि:शक्तों को मौका

रांची: राज्य में वेटनरी डॉक्टर की नियुक्ति में अब नि:शक्तों के लिए पद की पहचान कर उन्हें भी शामिल किया जायेगा. झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने नि:शक्तों के लिए पद को सार्वजनिक किया है. जेपीएससी द्वारा वेटनरी डॉक्टर के 16 पदों पर सीधी नियुक्ति व बैकलॉग के 130 पदों […]

रांची: राज्य में वेटनरी डॉक्टर की नियुक्ति में अब नि:शक्तों के लिए पद की पहचान कर उन्हें भी शामिल किया जायेगा. झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने नि:शक्तों के लिए पद को सार्वजनिक किया है. जेपीएससी द्वारा वेटनरी डॉक्टर के 16 पदों पर सीधी नियुक्ति व बैकलॉग के 130 पदों पर नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए आयोग द्वारा आवेदन भी आमंत्रित किये गये हैं. इन्हीं पदों में नि:शक्त के लिए पांच पद चिह्नित किये गये हैं.

आयोग द्वारा गव्य विकास निदेशक के लिए भी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन डाक/स्पीड पोस्ट या हाथोहाथ 18 जुलाई 2016 तक आयोग कार्यालय में जमा करना है. इसी प्रकार आयोग द्वारा बीआइटी सिंदरी में निदेशक पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन आयोग कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2016 निर्धारित की गयी है.

सिविल सेवा में झारखंड से भी पूछे जायेंगे सवाल : जेपीएससी द्वारा छठी व इससे आगे की सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड से जुड़े सवाल भी पूछे जायेंगे. नये सिलेबस के अनुसार 400 अंकों की पीटी होगी. दोनों पेपर क्रमश: 200-200 अंकों के होंगे. संशोधित सिलेबस में झारखंड से जुड़े कई सवाल पूछे जायेंगे. इसके तहत झारखंड का इतिहास, झारखंड आंदोलन, लोक साहित्य, शिक्षण व्यवस्था, खेलकूद, सीएनटी एक्ट, अौद्योगिक नीति, योजना, पर्यावरण, समसामयिक घटना आदि शामिल रहेंगे. आयोग द्वारा शीघ्र ही सिलेबस जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें