पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब की तस्करी के लिये अपराधी रोजाना नये-नये उपाय में लगे रहते हैं. इसी क्रम में पटना पुलिस ने बुधवार को एक प्रेस का स्टिकर लगाये शराब की तस्करी करने वाली गाड़ी को कब्जे में लिया है. गाड़ी नैनो है, जिसपर बकायदा प्रेस का स्टिकर लगाया गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने शिकारपुर इलाके में छापेमारी की और नैनो कार से 5 पेटी विदेशी शराब की बोतलें बरामद की.
पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक नैनो कार चौका थाना क्षेत्र के हीरानंद शाह की गली निवासी संजय कुमार त्रिपाठी की बतायी जा रही है.पुलिस वाहन मालिक की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में जुटी है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद लगातार पुलिस की छापेमारी चल रही है और भारी मात्रा में शराब की बोतलों के बरामद होने का सिलसिला जारी है.