9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गुरुवार को मनायी जायेगी ईद

देवघर: ईद का चांद पांच जुलाई को नहीं दिखा. इससे बुधवार को ईद नहीं मनायी जायेगी. अब एक दिन बाद गुरुवार को यह पर्व मनाया जायेगा. इस संबंध में देवघर जिला अंजुमन इस्लामिया के सदर फरमूद आलम ने कहा कि ईदगाह में गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे ईद का नमाज पढ़ा जायेगा. इसे जामा […]

देवघर: ईद का चांद पांच जुलाई को नहीं दिखा. इससे बुधवार को ईद नहीं मनायी जायेगी. अब एक दिन बाद गुरुवार को यह पर्व मनाया जायेगा. इस संबंध में देवघर जिला अंजुमन इस्लामिया के सदर फरमूद आलम ने कहा कि ईदगाह में गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे ईद का नमाज पढ़ा जायेगा.
इसे जामा मसजिद के मौलाना इस्लामुद्दीन पढ़ायेंगे. जबकि जामा मसजिद में दिन के आठ बजे मौलाना तौहिद आलम नमाज पढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि यदि गुरुवार को भी लगातार बारिश होती रही तो ईदगाह का नमाज भी जामा मसजिद में सुबह साढ़े सात बजे पढ़ायी जायेगी.
ईदगाह की साफ-सफाई की जा रही है. अंजुमन की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम भी रखा गया है. इसका समय का निर्धारण बुधवार को किया जायेगा. यह दिन के 12 बजे के आस-पास किया जायेगा. अंजुमन की ओर से तैयारी की जा रही है. इसे सफल बनाने में जावेद खान, अमजद अली, साकिब खान, मो जमीर, शाह अरब इकबॉल, शाह अब्दुल कादिर इकबॉल, सलीम, मजहर इकबॉल, सोनल, मोनल, सोहेल, भोला मियां, आफताब, सैफ,इफ्तिखार शेख, इम्तियाज, आफताब आलम आदि जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें