पुलिस को मिली सफलता. पकड़े गये झपटमारों ने पूछताछ में किये खुलासे
Advertisement
राज्य भर में गिरोह का नेटवर्क
पुलिस को मिली सफलता. पकड़े गये झपटमारों ने पूछताछ में किये खुलासे सुलतानगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के एस आजाद ने बताया कि झपटमार गिरोह के दो सदस्य वैशाली के विदुपुर थाना निवासी राजा तिवारी व बेगूसराय के कुंदन तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. सुलतानगंज : पूछताछ में […]
सुलतानगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के एस आजाद ने बताया कि झपटमार गिरोह के दो सदस्य वैशाली के विदुपुर थाना निवासी राजा तिवारी व बेगूसराय के कुंदन तिवारी को गिरफ्तार किया गया है.
सुलतानगंज : पूछताछ में दोनों ने कहा है कि इनका गिरोह मोकामा, बेगूसराय, वैशाली, छपरा, मुजफ्फरपुर व जिले में घटनाओं को अंजाम देता है. इसके सदस्य नाम बदल कर घटनाओं को अंजाम देते थे. ये लोग घटना को अंजाम देने में हथियार का इस्तेमाल नहीं करते थे. इनका काम सिर्फ झपटमारी है. पूछताछ में अपराधियों ने कहा है कि गिरोह के सदस्य बैंक में जाकर रेकी कर झपटमारी की घटना को अंजाम देते हैं.
इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार को स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे सीतारामपुर निवासी विनोद सिंह से 45 हजार रुपये की झपटमारी करने में इस गिरोह के छह लोग शामिल थे. दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. पैसे और बाइक लेकर अपराधी भागने में सफल रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापमारी जारी है.
सोमवार को सीतारामपुर निवासी से हुई थी 45 हजार की झपटमारी
गिरफ्तार वैशाली व बेगूसराय के दो झपटमारों को भेजा जेल
मोकामा व मुंगेर पुलिस पहुंची सुलतानगंज, की पूछताछ
सुलतानगंज थाना पर मंगलवार को मोकामा के इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह, मुंगेर के सदर डीएसपी ललित मोहन शर्मा, संग्रामपुर के इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. गिरफ्तार दो झपटमारों से इन्होंने पूछताछ की. सुलतानगंज के थानाध्यक्ष केएस आजाद ने बताया कि गिरफ्तार झपटमारों ने संग्रामपुर में 1.70 लाख, मोकामा में 4.80 लाख व मुंगेर में 10 लाख की झपटमारी करने की बात स्वीकारी है. इसके अलावा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व छपरा में भी गिरोह के सदस्यों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.
महिला है गिरोह की सरगना
गिरोह की सरगना एक महिला है. पकड़े गये झपटमारों ने बताया कि आरा जिला की एक महिला के खाते में गिरोह के सदस्यों झपटमारी के पैसे जमा करते हैं. पुलिस उस महिला की पहचान करने में जुटी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के खाते में 15 से 20 लाख रुपये जमा किये गये हैं. गिरफ्तार दोनो अपराधी को पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement