बासुकिनाथ, हंसडीहा, तालझारी, बाबूपुर व महारो में दे चुके हैं लूट को अंजाम
Advertisement
पेट्रोलपंप लूटकांड के पांच आरोपित पकड़ाये
बासुकिनाथ, हंसडीहा, तालझारी, बाबूपुर व महारो में दे चुके हैं लूट को अंजाम चार लोडेड देशी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 14 गोली, एक बाइक और चार मोबाइल भी बरामद दुमका के बाबूपुर में गाेपाल साह को गाेली मार कर किया था घायल बांका/देवघर : बासुकिनाथ व हंसडीहा पेट्रोल पंप सहित दर्जन भर लूटकांड का पांच आरोपित […]
चार लोडेड देशी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 14 गोली, एक बाइक और चार मोबाइल भी बरामद
दुमका के बाबूपुर में गाेपाल साह को गाेली मार कर किया था घायल
बांका/देवघर : बासुकिनाथ व हंसडीहा पेट्रोल पंप सहित दर्जन भर लूटकांड का पांच आरोपित बिहार के बौंसी में पकड़ा गया है. बौंसी पुलिस ने इन अपराधियों को वहीं के एक व्यवसायी दिलीप पंजियारा के हत्या मामले में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बासुकिनाथ, हंसडीहा, दुमका के बाबुपुर, तालझारी व महारो पेट्रोल पंप में लूटपाट की बात कबूली है. बौंसी पुलिस की सूचना पर बासुकिनाथ के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर बौंसी पहुंच चुके हैं.
इन पांचों अपराधियों ने दुमका जिले में वर्ष 2011 में बाबुपुर पेट्रोल पंप से तीन हजार पांच सौ एवं महारो पेट्रोल पंप से 14 हजार पांच सौ, वर्ष 2016 में तालझारी से 26 हजार, गुरुधाम बौंसी में 6-7 हजार, अमरपुर में 10 से 12 हजार, हंसडीहा व बासुकिनाथ पेट्रोल पंप लूट को अंजाम दिया है. Âबाकी पेज 17 पर
पेट्रोलपंप लूटकांड के…
इन अपराधियों में जयकांत यादव उर्फ संजय यादव व सचिंद्र मिरधा हंसडीहा के बभनखेता गांव के रहने वाले हैं. दो अपराधी प्रफुल्ल यादव सिमरा बौंसी एवं सुमन सौरभ उर्फ लॉली अचारज बौंसी का रहने वाला है. दो दिन पूर्व बौंसी के बीज व्यवसायी दिलीप पंजियारा की हत्या व बांका के अमरपुर पेट्रोल पंप में लूटकांड को अंजाम भी इन्हीं लोगों ने दिया था. बांका के एसपी राजीव रंजन ने पत्रकारों से कहा कि इन पांच कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने बौंसी थाना क्षेत्र से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार लोडेड देशी पिस्तौल, तीन मैग्जीन, 14 गोली, एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल बरामद किया गया है. इस गिरोह का मास्टर माइंड सावन कुमार सिंह है जो काजीगांव थाना राजमहल जिला साहिबगंज का रहने वाला है.
तीन झारखंड व दो बिहार के मास्टरमाइंड सावन राजमहल का
कौन कौन पकड़ा गया
जयकांत यादव उर्फ संजय यादव बभनखेता (हंसडीहा)
सचिंद्र मिरधा बभनखेता (हंसडीहा)
प्रफुल्ल यादव सिमरा (बौंसी)
सुमन सौरभ उर्फ लॉली अचारज (बौंसी)
सावन कुमार सिंह राजमहल (साहिबगंज)
बीज व्यवसायी के एजेंट से भी थी लूट की योजना
इन लोगों ने कबूला है कि दो दिन पूर्व दुमका के बीज व्यवसायी के कलेक्शन एजेंट से भी लूटपाट की योजना थी. रेकी भी की गयी थी. असफल इसलिए हो गये क्योंकि कलेक्शन एजेंट चारपहिया से था और अपराधी बाइक से थे.
सरैयाहाट बैंक प्रबंधक की भी हुई थी रैकी
सोमवार को ग्रामीण बैंक मधुपुर के मैनेजर पोठिया सरैयाहाट दुमका से रुपये लेकर प्राय: बैंक आते थे, उनकी भी रेकी अपराधियों द्वारा की गयी थी. लूटपाट सोमवार को करना था. लेकिन इससे पूर्व सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement