एक दर्जन दुकानों को हटाया, पोस्टर-बैनर को उखाड़ फेंका
Advertisement
रेल भूमि से अवैध कब्जा हटाया, सामान जब्त
एक दर्जन दुकानों को हटाया, पोस्टर-बैनर को उखाड़ फेंका चक्रधरपुर : रेल भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर रेलवे ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेल भूमि को […]
चक्रधरपुर : रेल भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर रेलवे ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेल भूमि को कब्जा से मुक्त कराया गया. साथ ही अवैध कब्जा में उपयोग समानों को जब्त कर लिया. आइओडब्ल्यू डीके रावत व आरपीएफ जवानों के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग के दर्जनों रेलकर्मियों ने स्टेशन क्षेत्र के रेल भूमि में बनी एक दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को हटाया. वहीं जगह-जगह लगे पोस्टर,
बैनर, ठेला, होटल एवं अन्य छोटे दुकानों को खाली कराया गया. वहीं दुकानदारों द्वारा बनाये गये अवैध निर्मित ढांचा को तोड़ दिया गया. जबकि अवैध रूप से लगाये गये पोस्टर व बैनरों को हटाया गया. रेलवे की कार्रवाई को देख कई दुकानदारों ने स्वत: ठेला हटा लिया. श्री रावत ने कहा कि रेल भूमि में अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं दोषी पाये जाने पर दुकानों का लीज रद्द कर दिया जायेगा. इस दौरान रेलवे के विद्युत विभाग टीम ने दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की.
साथ ही विद्युत आपूर्ति बिल एवं भुगतान संबंधित कागजात की जांच किया गया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अतिक्रमण सीधे सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है. रेलवे स्टेशन के नजदीक अतिक्रमण कर लोग व्यावसायिक गतिविधयां चलाते हैं. जिससे वहां भीड़ भाड़ बढ़ने के साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी अड्डा बना लेते हैं, जो यात्रियों व आसपास के इलाकों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर मामला है. अतिक्रमण की वजह से निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement