बथनाहा : प्रखंड के हरपुर भलहा पंचायत के नये मुखिया नन्ही बेगम की ओर से सोमवार को पंचायत के भवानीपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में पंचायत के सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए.
Advertisement
जन समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता
बथनाहा : प्रखंड के हरपुर भलहा पंचायत के नये मुखिया नन्ही बेगम की ओर से सोमवार को पंचायत के भवानीपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में पंचायत के सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए. इफ्तार पार्टी के बाद मुखिया पति मो कैसर उर्फ राजा भाई ने पत्रकारों को संबोधित […]
इफ्तार पार्टी के बाद मुखिया पति मो कैसर उर्फ राजा भाई ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुंबई में उनका कारोबार है. वे जब भी घर आते थे, पंचायत के लोगों की तकलीफ देख कर वे काफी दुखी होते थे.
वे सोचते थे कि 1947 से आज तक पंचायतों के लिए जो राशि आयी वह आखिर कहां चला गया. बताया कि उनके पंचायत के 80 फीसदी हिस्सों में आज भी बिजली नहीं है. पंचायत की अधिकांश सड़कें आज भी कच्ची है. गरीब व कमजोर वर्ग के 150 गरीब खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित है. पेंशन समेत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं से आज भी पंचायत के लोग वंचित है. पंचायत के डीलरों द्वारा छह माह खाद्यान्न दिया जाता था और छह माह का खाद्यान्न बेच लिया जाता था.
सड़कों के अभाव में पंचायत के कई बीमार लोगों को समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण जान गंवानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता के लिए जल्द ही अपनी ओर से एंबुलेंस की स्थायी व्यवस्था करने जा रहे हैं. कहा कि पंचायत की जनता को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए वे जान की बाजी भी लगाने को वे तैयार है.
पिपराही>>इफ्तार पार्टी का आयोजन
प्रखंड के छतौना गांव में जफीर आलम अंसारी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें मोहनपुर पंचायत के मुखिया मीना देवी के प्रतिनिधि नवल राय समेत कई लोगों ने भाग लिया. जिसमें पूर्व उपप्रमुख जफीर आलम अंसारी, अब्दुल माजीद अंसारी, मुस्तकीम, मुस्तफा अंसारी समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement