कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि अॉनलाइन नियुक्ति पत्र निर्गत होने के साथ ही अधिकारियों की ई-सेवा पुस्तिका भी सृजित हो गयी. अब भविष्य में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के तहत स्थापना संबंधी कार्य अॉनलाइन हो सकेंगे. राज्य सरकार को अधिकारियों के संबंध में अद्यतन सूचनाएं सुगमतापूर्वक उपलब्ध होगी.
पूर्व में अनुशंसित 161 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने अॉनलाइन नियुक्ति पत्र प्रदान किया था. पांचवीं जेपीएससी अनुशंसित अन्य अभ्यर्थियों को भी ऑनलाइन नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.