स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर रेल पुलिस ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार
Advertisement
सात बोतल अंगरेजी शराब के साथ युवक पकड़ाया
स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर रेल पुलिस ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार झारखंड के कोडरमा से लाकर करता था शराब का कारोबार, भेजा गया जेल जहानाबाद : गुप्त सूचना के आधार पर जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने सोमवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर एक युवक को […]
झारखंड के कोडरमा से लाकर करता था शराब का कारोबार, भेजा गया जेल
जहानाबाद : गुप्त सूचना के आधार पर जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने सोमवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर एक युवक को खदेड़ कर पकड़ा. उसके पास से काले बैग में बंद सात बोतल आरएस कंपनी का शराब जब्त की गयी . छापेमारी का नेतृत्व रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने की. गिरफ्तार युवक अमर कुमार शहर के उतरी दौलतपुर रोड का निवासी है. रेल थाने में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह शराब का कारोबार करता था. बताया गया है कि रेल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक गया से खुलने वाली 63260 डाउन पैसेंजर ट्रेन में सवार है और वह शराब लेकर जा रहा है. टेहटा स्टेशन क्रॉस करने के बाद मिली सूचना के आलोक में मार्ग रक्षण दल से थानाध्यक्ष ने संपर्क साधा और इधर जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर भी सादे लिबास में थानाध्यक्ष ने अपने नेतृत्व में एसआइ शकुंतला किस्कु के अलावा एएसआइ ललन कुमार एवं कुंदन कुमार सहित अन्य रेल पुलिसकर्मियों को तैनात किया.
ट्रेन जब प्लेटफाॅर्म पर रुकी तो ट्रेन के पीछे से पांचवें डब्बे से एक युवक काला थैला लिये उतरा. पुलिसकर्मियों ने जब उसे रोका तो वह भागने लगा . जिसे खदेड़कर पुलिस ने दबोच लिया गया. उसके पास से सात बोतल अंगरेजी शराब जब्त किया गया.
झारखंड से लाकर बेचता था शराब
गिरफ्तार युवक ने रेल पुलिस के समक्ष अपना नाम अमर कुमार बताया. पुलिस के अनुसार उसने स्वीकार किया कि उतरी दौलतपुर रोड में उसकी एक दुकान है और उसी की आड़ में वह शराब का अवैध धंधा भी करता था. उसने कबूल किया कि वह दो बार पहले भी झारखंड के कोडरमा से शराब लाया था और चोरी छुपे उसे बेचा था. लेकिन तीसरी बार वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उसने बताया कि आरएस कंपनी की बोतल बंद शराब वह कोडरमा में चार सौ अस्सी रुपये में खरीदता था और जहानाबाद में उसकी बिक्री दोगुने दाम लेकर नौ सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक में बेचता था.
इस संबंध में जहानाबाद रेल थाने में एफआइआर दर्ज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement