17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, मोदी कैबिनेट में फेरबदल के पीछे क्या है गणित

नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट में भारी फेरबदल किया गया है. आज सुबह कैबिनेट में 19 नये मंत्रियों को शामिल किया गया था. ऐसा माना जा रहा था कि यूपी चुनाव को देखते हुए कैबिनेट में विस्तार किया गया है. लेकिन देर रात जारी सूची के बाद मोदी कैबिनेट में भारी फेरबदल देखने को मिल […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट में भारी फेरबदल किया गया है. आज सुबह कैबिनेट में 19 नये मंत्रियों को शामिल किया गया था. ऐसा माना जा रहा था कि यूपी चुनाव को देखते हुए कैबिनेट में विस्तार किया गया है. लेकिन देर रात जारी सूची के बाद मोदी कैबिनेट में भारी फेरबदल देखने को मिल रहा है.

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की कुर्सी छिन गयी है. उनके स्थान पर प्रकाश जावेडकर को लाया गया है. प्रकाश जावेडकर को आज कैबिनेट मंत्रालय में प्रमोशन दिया गया था. स्मृति ईरानी के तनुकमिजाजी छवि के विपरीत प्रकाश जावेडकर गंभीर छवि वाले नेता माने जाते हैं. स्मृति ईरानी का कार्यकाल विवादों से भरा रहा है. डिग्री विवाद से लेकर ट्विटर पर पत्रकार से भिड़ने वाली स्मृति ईरानी के लिए यह गहरा झटका माना जा रहा है.
कानून मंत्री सदानंद गौड़ा का मंत्रालय बदला गया है. सुप्रीम कोर्ट के वकील रविशंकर प्रसाद को कानून मंत्री बनाया गया है. सरकार को जजों के नियुक्ति से लेकर न्यायिक आयोग के मुद्दे पर कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. सदानंद गौड़ा को सांख्यिकी मंत्री बनाया गया है.
एमजे अकबर को विदेश राज्य मंत्री बनाया गया है. जाने – माने पत्रकार अकबर को विदेश मामलों की अच्छी समझ हैं. अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर वो अखबारों में हमेशा लिखते रहे हैं. जयंत सिन्हा के मंत्रालय में फेरबदल हालांकि चौंकाने वाला है. उन्हें सीविल एविएशन मंत्रालय दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें