नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने देश के प्रमुख राज्यों के हाईकोर्ट का नाम बदल दिया है. कलकत्ता, मद्रास, बॉम्बे हाईकोर्ट का नाम बदलकर क्रमश : कोलकाता हाईकोर्ट, मुंबई हाईकोर्ट व चैन्ने हाईकोर्ट कर दिया गया है. यह फैसला आज केंद्रीय कैबिनेटकी बैठक में लिया गया. मीडिया को इस फैसले की जानकारी केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी.
इन शहरों का नाम सालों पहले पुराने व उनकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के आधार पर बदल दिये गये थे, लेकिन हाइकोर्ट के नाम नहीं बदले गये थे. मोदी सरकार ने ऐसा फैसला किया है.