वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ किए गए उनके ट्वीट को हिलेरी के प्रचार अभियान की ओर से यहूदी-विरोधी बताया जाना ‘बचकाना’ है. ट्रंप के इस ट्वीट में नकदी के ढेर के उपर ‘स्टार ऑफ डेविड’ दिखाया गया है, जो यहूदियों का प्रतीक चिन्ह माना जाता है. स्टार ऑफ डेविड दो त्रिभुजों को मिलाकर बनाई गई एक सितारानुमा आकृति होती है.
ट्रंप के रिपब्लिकन प्रचार अभियान की ओर से कल शाम को जारी बयान के अनुसार, ट्रंप का कहना है कि हिलेरी और उनके सहयोगी उनके प्रचार अभियान के सामने पेश आने वाली दिक्कतों से ध्यान भटकाने के लिए इस मामले का इस्तेमाल कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि ट्वीट में ‘‘एक सितारा दिखाया गया था, जिसका इस्तेमाल अपराधियों और आपराधिक बर्ताव वाले लोगों से निपटने वाले शेरिफ करते हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके जरिए यह बताने की कोशिश की गई थी कि ‘‘कुटिल हिलेरी अब तक की सबसे भ्रष्ट उम्मीदवार हैं.” ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से उक्त ट्वीट किए जाने और फिर शनिवार को तस्वीर हटा दिए जाने के बाद से यह उनका सबसे विस्तृत बयान है. इस ट्वीट के यहूदी-विरोधी दिखने की संभावना के चलते काफी विवाद पैदा हो गया था. ट्रंप के अकाउंट से बाद में जारी एक नए ट्वीट में छह कोनों वाले सितारे के स्थान पर एक वृत लगा दिया गया था.
मूल ट्वीट के बारे में ट्रंप के अभियान के सोशल मीडिया निदेशक डैन स्काविनो ने कहा कि जिस सितारे को उन्होंने शेरिफ के बैज (चिन्ह) के रुप में इस्तेमाल किया था, वह ‘‘भ्रष्ट हिलेरी की थीम के अनुरुप है और इसीलिए मैंने इसे चुना था.”