Advertisement
हिंसक झड़प मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी
बीते एक जुलाई को जमीन विवाद में हुई थी मारपीट सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के ईटहरी गांव में बीते दिन एक जुलाई को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दूसरे पक्ष के दीपनारायण यादव ने थाना में आवेदन देकर 24 लोगों को अभियुक्त बनाया है. दिये आवेदन उन्होंने कहा है कि एक जुलाई शुक्रवार […]
बीते एक जुलाई को जमीन विवाद में हुई थी मारपीट
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के ईटहरी गांव में बीते दिन एक जुलाई को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दूसरे पक्ष के दीपनारायण यादव ने थाना में आवेदन देकर 24 लोगों को अभियुक्त बनाया है.
दिये आवेदन उन्होंने कहा है कि एक जुलाई शुक्रवार को सुबह में अपने खरीद किये हुए जमीन में घर बना रहा था कि उसी दौरान गांव के ही अरविंद यादव, गोपाल, नवीन, अर्जुन, बमबम, हलधर, महेंद्र, जलधर, नुनू, राजीव, मनीष, देवेन्द्र, राजेश, ललटू, भूपेंद्र, सुभाष, शैलेंद्र, भोगी, रविंद्र, जवाहर, धीरेंद्र, रंजन भूषण भारती, मंटू, गोलू, बाबुल यादव द्वारा अपने-अपने हाथों में तीर, लाठी, फरसा, दबिया लेकर आये और हमें घर बनाने से रोकने लगे।जिस पर मैंने कहा कि मैं अपने जमीन में घर बना रहा हूं. इतना सुनते ही सभी आरोपी मुझसे बुरी तरह से मारपीट करने लगे. मुझे बचाने आये मेरी पत्नी और बेटा के साथ भी मारपीट किये और आरोपी अरविंद यादव ने कहा कि इनका घर लूट लो जिस पर उक्त सभी आरोपी ने घर में रखे सारा सामान सहित दरवाजे पर बंधे मवेशी,पंप सेट, बाइक भी लूट कर ले गया.
इतना ही नहीं घर में रखे एक लाख रुपये जो घर बनाने के लिए रखे थे वो भी लूट कर ले गए. इस बावत हरदी पुलिस कैंप प्रभारी सदानंद यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदन के आलोक मामला दर्ज कर गहन जांच कि जा रही है. वैसे घटना स्थल पर भी गये थे. ये घटना जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. जिसमें दूसरे पक्ष के अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement