14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी का ऑफिस छूट रहा था, तो किसी की सांसें

पटना : राजधानी में रविवार देर रात और सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने ट्रैफिक का दम निकाल दिया है. सड़कों पर जलजमाव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कई इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को सोमवार सुबह भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. लोग दफ्तर लेट पहुंचे, तो स्कूल बस जाम […]

पटना : राजधानी में रविवार देर रात और सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने ट्रैफिक का दम निकाल दिया है. सड़कों पर जलजमाव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कई इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को सोमवार सुबह भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.
लोग दफ्तर लेट पहुंचे, तो स्कूल बस जाम में फंसे दिखे. गाड़ियों का झुंड लगा था. हर किसी को जाने की जल्दबाजी थी. किसी का ऑफिस छूट रहा था, तो कोई स्कूल-कॉलेज के लिए लेट हो रहा था. बाइक और स्कूटी सड़के के किनारे कीचड़ के बीच रास्ता बना कर निकलना चाह रही थी, तो पैदल यात्री किसी तरह आगे बढ़ रहे थे. एक शख्स हरी एंबुलेंस में लेटे एक शख्स ऐसा भी था, जो चाह कर भी आगे नहीं बढ़ पा रहा था. उसके सांसें जरूर तेज भाग रही थीं, लेकिन वह स्थिर था. परिजन के चेहरे पर आशंकाएं रंग बदल रही थीं.
रोगी को देख उसके परिजन को रहा नहीं जाता है और ड्राइवर को सायरन की आवाज तेज करने को कहता है. साइरन की तेज आवाज से ड्राइवर परिजन की उम्मीदें बांधने की कोशिश करता है, लेकिन स्थिति जस-की-तस बनी रही. मगध महिला से कारगिल चौक पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा वक्त लग गया. इसके बाद रफ्तार बढ़ी ही थी कि अशोक राजपथ पर जाम ने लगाम लगा दिया. करीब एक घंटे के बाद एंबुलेंस पीएमसीएच पहुंच पाया.
डाकबंगला, चिरैयाटांड़ पुल, करबिगहिया, जंक्शन चौराहा, स्टेशन रोड, गर्दनीबाग पुल, जेपी गोलंबर, मोइनुल हक स्टेडियम, रेलवे कॉलोनी, कंकड़बाग चौराहा आदि इलाकों में जलजमाव ने गाड़ियों की रफ्तार को धीमी कर दी. इन इलाकों में ट्रैफिक रेंगती नजर आयी, जिससे जाम की स्थिति दिनभर बनी रही. वहीं, जिन इलाकों में पुल व सड़क निर्माण के कार्य चल रहे हैं, वहां बारिश के बाद सड़कें कीचड़ से सनी नजर आयीं. वैसी सड़कों पर लोगों का चलना तक मुश्किल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें