पटना : आम आदमी पार्टी जिले के हर वार्ड और पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगी. कार्यक्रम में वह जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानेगी और उसके समाधान की मांग करेगी. यह जानकारी आप के संयोजक मनोज कुमार ने दी. वे बांकीपुर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड न. 27 की चीना कोठी स्थित दलित बस्ती में जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने बताया कि वहां लोगों को राशन-केरोसिन, शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति आदि की समस्या हर घर से जुड़ी है. वार्ड में दो से तीन हजार आबादी पर एक चापाकल भी नहीं है. लोग दूरदराज से पानी लाने को मजबूर हैं.