Advertisement
पैसे से मान्यता लेनेवाले कॉलेजों में खलबली
पटना : पैरवी और पैसे खर्च करके कॉलेज के लिए मान्यता तो ले ली, लेकिन अब वही मान्यता जी का जंजाल बन गया है. जिस 208 कॉलेजों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने मान्यता दी थी, उसकी जांच समिति द्वारा करवायी जायेगी. जांच में कॉलेज के फर्जी होने का खुलासा […]
पटना : पैरवी और पैसे खर्च करके कॉलेज के लिए मान्यता तो ले ली, लेकिन अब वही मान्यता जी का जंजाल बन गया है. जिस 208 कॉलेजों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने मान्यता दी थी, उसकी जांच समिति द्वारा करवायी जायेगी. जांच में कॉलेज के फर्जी होने का खुलासा होने के डर से अब कई कॉलेज भागने की तैयारी में हैं.
समिति सूत्रों की मानें तो 208 में से 40 कॉलेज भागने की तैयारी कर रहे हैं. ये कॉलेज एक ही कमरे में चल रहे हैं. ये काॅलेज संबद्धता का एक भी मानक पूरा नहीं कर रहे हैं. इन कॉलेजों के पास न तो जमीन है और न कोई इन्फ्रास्क्चर ही है. इन कॉलेजों की जांच रिपोर्ट संबंधित डीइओ की ओर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद को दी गयी थी, लेकिन डीइओ के विरुद्ध जाकर लालकेश्वर प्रसाद ने इन कॉलेजों को मान्यता दे दी थी.
पटना जिले के भी कई कॉलेज हैं शामिल
मानक पूरा नहीं करने के बावजूद कॉलेजों
को मान्यता मिलने में पटना जिले के भी कई कॉलेज शामिल हैं. पटना जिले से दस ऐसे कॉलेज हैं, जिनके बारे में तात्कालिक डीइओ ने अपनी रिपोर्ट में मानक को कॉलेज द्वारा पूरा नहीं किये जाने की जानकारी दी थी, लेकिन लालकेश्वर प्रसाद ने उन कॉलेजों को भी
मान्यता दे दी. इन कॉलेजों के नाम भी बस कागजों पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement