7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजदेव राय कॉलेज से होते थे सभी कॉलेजों के काम, सारे काम के एवज में लिये जाते थे रुपये

मुजफ्फरपुर : टाॅपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के सभी डिग्री कॉलेजों के काम राजदेव राय डिग्री कॉलेज से होते थे. अन्य कॉलेज केवल कागजों में चलते थे. बच्चा राय के कॉलेजों में एडमिशन लेनेवाले छात्रों को केवल राजदेव राय डिग्री कॉलेज की जानकारी थी, उसके अन्य कॉलेजों की जानकारी छात्रों को नहीं थी. एडमिशन […]

मुजफ्फरपुर : टाॅपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के सभी डिग्री कॉलेजों के काम राजदेव राय डिग्री कॉलेज से होते थे. अन्य कॉलेज केवल कागजों में चलते थे. बच्चा राय के कॉलेजों में एडमिशन लेनेवाले छात्रों को केवल राजदेव राय डिग्री कॉलेज की जानकारी थी, उसके अन्य कॉलेजों की जानकारी छात्रों को नहीं थी. एडमिशन से लेकर परीक्षा के सभी काम राजदेव राय डिग्री कॉलेज से ही संचालित होते थे.
ऐसे में सवाल यह है कि जब छात्रों को इस बात की जानकारी थी कि अन्य कॉलेज नहीं थे, तो क्या विवि के अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी. विवि सूत्रों की माने तो चारों कॉलेजों के परीक्षा केवल एक ही कॉलेज में होते थे. सेटिंग के बल पर बच्चा राय इस काम को अंजाम दिलवाता था. इसका नतीजा भी यह रहा है कि विवि के कुछ अधिकारियों के बेटे और बेटियाें बच्चा राय के कॉलेज से टाॅप तक किया है.
सियावती डिग्री कॉलेज कहां चलता है, पता नहीं: सियावती लाल मुन्नी देवी डिग्री कॉलेज से फिजिक्स आॅनर्स से 75 प्रतिशत नंबरों से पास करनेवाली छात्रा प्रवीण ने बताया कि उसे सियावती लाल मुन्नी देवी डिग्री कॉलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यह कॉलेज कहां चलता था, यह पता नहीं. बस इतना मालूम है कि राजदेव राय डिग्री कॉलेज में ही एडमिशन व परीक्षा हुई है.
अन्य सारे काम उसी कॉलेज से होते थे. एक अन्य छात्रा ने बताया कि कॉलेज में कभी क्लास नहीं चलता था. हर काम के एवज में पैसा लिया जाता था. केवल परीक्षा के समय ही छात्रों का हुजूम दिखता था. छात्रों के इस खुलासे ने इस यह तय कर दिया है कि परीक्षा से लेकर एडमिशन कराने में बच्चा राय का विवि के अधिकारियों से बेहतर तालमेल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें